बस स्टैंड ऑडिटोरियम में शासकीय शिक्षक संगठन का प्रांतीय शिक्षक सम्मेलन एंव संवर्ग ”रजत जयंती” समारोह संपन्न पूर्ण वरिष्ठता दिलाने मुख्यमंत्री के समक्ष आपका वकील बनूंगा – संजय पाठक
बस स्टैंड ऑडिटोरियम में शासकीय शिक्षक संगठन का प्रांतीय शिक्षक सम्मेलन एंव संवर्ग ”रजत जयंती” समारोह संपन्न
पूर्ण वरिष्ठता दिलाने मुख्यमंत्री के समक्ष आपका वकील बनूंगा – संजय पाठक
कटनी ॥ राज्यशिक्षा सेवा में नियुक्त अध्यापक संवर्ग की सेवावधि की गणना उनके प्रथम नियुक्ति दिनाँक शिक्षाकर्मी , गुरूजी , संविदा शिक्षक के पद पर नियुक्ति का दिनाँक से की जावे की शासकीय शिक्षक संगठन की मांग का पूर्ण समर्थन करते हुए मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री संजय सत्येंद्र पाठक विधायक विजयराघवगढ़ ने कहा कि इस मुद्दे को मैं मुख्यमंत्री के सामने आपका वकील बनकर रखूँगा और इसे हल भी कराऊँगा । संजय पाठक शासकीय शिक्षक संगठन जिला कटनी के तत्वावधान में आयोजित प्रांतीय शिक्षक सम्मेलन एवं संवर्ग रजत जयंती समारोह को मुख्य आतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे । हजारों शिक्षकों की उपस्थिति में पूर्व मंत्री संजय पाठक ने कहा कि पूर्ण वरिष्ठता और बिना शर्त अनुकम्पा नियुक्ति की आपकी मांग इतनी जायज है कि यदि में शिक्षा मंत्री होता तो आज ही मंच से इनकी स्वीकृति की घोषणा कर देता । सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे शासकीय शिक्षक संगठन के प्रांताध्यक्ष राकेश दुबे ने पूर्ण वरिष्ठता और बिना शर्त अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को उठाते हुए कहा हम शासकीय कर्मचारी और हमारा लक्ष्य कर्मचारी विरोधी व्यवस्था के विरोध एवं परिवर्तन का होता है , सत्ता के विरोध और परिवर्तन का नही मध्यप्रदेश में हमारे संवर्ग को आज तक जो भी लाभ प्राप्त हुए वे शिवराज सरकार से ही मिले और आगे भी हम इनसे ही लेंगे । समारोह के विशिष्ट अतिथि एवं जिलाध्यक्ष भाजपा दीपक सोनी टण्डन ने संवर्ग की मांगों का समर्थन करते हुए उन्हें प्रदेश भाजपा संगठन के सामने रखने की बात कही । भाजपा अध्यक्ष ने एक दिन पूर्व प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को भी इन मांगों से अवगत करवाया था । उक्त सम्मेलन में मनीष पाठक अध्यक्ष नगर निगम भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील उपाध्याय , पद्मेश गौतम सांसद प्रतिनिधि शहडोल, पुरानी पेंशन एवं वरिष्ठता बहाली महासंघ में शामिल राज्य शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष राकेश नायक , प्रांतीय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष मनोहर दुबे , जिला शिक्षाधिकारी पी पी सिंह , डाइट प्राचार्य बी बी दुबे भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । इस आयोजन के अंतर्गत कटनी जिले के अंदर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 11 शिक्षाविदों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया । आयोजन में शासकीय शिक्षक संगठन के भोपाल , राजगढ़ सीहोर , विदिशा , दमोह , रीवा , सतना , अनूपपुर , शहडोल , जबलपुर , डिंडोरी , मंडला , पन्ना जिले के प्रतिनिधि एवं कटनी जिले के हजारों साथी उपस्थित रहे ।