सुबह, शाम सायरन बजाकर संक्रमण से बचने हेतु जनजागरूकता के किये जा रहे प्रयास।
सुबह, शाम सायरन बजाकर संक्रमण से बचने हेतु जनजागरूकता के किये जा रहे प्रयास।
कटनी – शासन द्वारा प्रदेश मे कोविड की संख्या मेें विगत दिनों मे हो रही बढोत्तरी को दृष्टिगत रखते हुए आमजनों को कोरोना के प्रति संवेदनशीन बनाने के क्रम में एक सप्ताह तक प्रतिदिन सुबह 11ः00 बजे एवं सायं 7ः00 बजे नगर के विभिन्न सार्वजनिक मुख्य मार्गो, चैराहों में 02 मिनट सायरन बजाकर आमजन को कोविड महामारी से लडने के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हेण्डवाश/सेनेटाईजिंग का उपयोग करनें हेतु जागरूक किया जा रहा है। अतिक्रमण निरीक्षक प्रशांत परौहा ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर एवं प्रशासक श्री प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में निगम की गठित टीम द्वारा रोजाना फायर ब्रिगेड वाहनों सहित निगम के अन्य वाहनों मे स्थापित सायरन को 2 मिनट बजाकर लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजनों को कोराना महामारी से बचाव के उपायों की जानकारी प्रदान की जा रही है।रोजाना की जा रही कार्यवाही के तहत विगत दिवस शाम 7ः00 बजे गर्ग चैराहा, पन्ना मोड सहित अन्य स्थलों व आज प्रातः 11ः00 बजे से इंद्रा नगर बस्ती, दुर्गा चैक खिरहनी, माधवगर गेट के सामने सहित अन्य स्थलों में जागरूकता/रोको-टोको अभियान का आयोजन किया जाकर जरूरत मंद लोगों को निःशुल्क मास्क का वितरण कर नागरिकों एवं दुकानदारों को संक्रमण के प्रति जागरूक रहते हुए मास्क का सतत उपयोग करने, समाजिक दूरी बनाये रखने व साबुन से हांथों को बार बार धुलनें की अपील की जा रही है। निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें नगरवासियों से कोविड-19 के नियमों का पालन कर स्वयं एवं परिवार को संक्रमण से सुरक्षित रखनें तथा महामारी के विरूद्ध जारी इस लडाई में प्रशासन का सहयोग प्रदान करनें की अपील की है।