ग्राम पंचायत सचिव की लापरवाही की वजह से मृत घोषित हो चुके रघुनाथ को वृद्धा पेंशन के लिए भटकना पड़ रहा था:-शिकायत सामने आते ही कलेक्टर ने कराई जांच, बहाल कराई पेंशन

ग्राम पंचायत सचिव की लापरवाही की वजह से मृत घोषित हो चुके रघुनाथ को वृद्धा पेंशन के लिए भटकना पड़ रहा था:-शिकायत सामने आते ही कलेक्टर ने कराई जांच, बहाल कराई पेंशन

कटनी॥  रीठी तहसील के ग्राम गोदाना निवासी वृद्ध रघुनाथ साहू को अब पेंशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। ग्राम पंचायत सचिव की लापरवाही की वजह से मृत घोषित हो चुके रघुनाथ को वृद्धा पेंशन के लिए भटकना पड़ रहा था, जब ये शिकायत कलेक्टर अवि प्रसाद के संज्ञान में आई तो उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद रीठी को इस शिकायत का तत्काल निराकरण करा कर पेंशन बहाल करने निर्देशित किया था शिकायतकर्ता रघुनाथ साहू की इस समस्या को कलेक्टर के संज्ञान में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र सोनाली ताम्रकार और पूर्णाश राय द्वारा लाया गया था। कलेक्टर के निर्देश पर जनपद पंचायत रीठी सीईओ द्वारा क्षेत्रीय पीसीओ से कराई गई शिकायत की जांच में ये तथ्य सामने आए कि वृद्ध रघुनाथ साहू पिता शिवचरण साहू के ग्राम में निवास न करने की वजह से ग्राम पंचायत गोदाना सचिव द्वारा उसकी समग्र परिवार आईडी डिलीट कर दी गई थी। जिसके कारण रघुनाथ को वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही थी। जनपद पंचायत सीईओ ने कलेक्टर के निर्देश पर रघुनाथ साहू की आईडी पुनः जनरेट कर कन्या अभिभावक पेंशन स्वीकृत की गई है। पेंशन बहाल होने पर रघुनाथ ने आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed