बैंक बचाओं-देशे बचाओं अभियान के लिए रैली व प्रदर्शन

बैंक बचाओं-देशे बचाओं अभियान के लिए रैली व प्रदर्शन
रिवोल्यूशनरी सोसलिस्ट पार्टी एवं जनसंगठनों ने सौपा ज्ञापन
अनूपपुर। रिवोल्यूशनरी सोसलिस्ट पार्टी (आरएसपी) द्वारा चलाये जा रहे भारत बचाओ अभियान के तहत् जैतहरी में 16 दिसम्बर को बैंक बचाओ रैली एवं प्रदर्शन कर महामहीम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया को ज्ञापन सौपा। उक्त रैली व प्रदर्शन कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने कहा कि किसान, मजदूर भाईयों एवं नागरिक बंधुओं, ध्यान दीजिये, केन्द्र की सत्ताधारी मोदी सरकार द्वारा किसान आन्दोलन के दबाव में तीनों किसान विरोधी काला कानून तो वापस ले लिया, लेकिन सरकारी बैंको का निजीकरण करने के लिए पूजीपतियों को बेंचने का बिल 6 दिसम्बर 2021 को संसद में पेश कर दिया है। जिसके विरोध में देश का पूरे बैंककर्मी 16 व 17 दिसम्बर 2021 को देशव्यापी हड़ताल कर रहे हैं।
रैली एवं प्रदर्शन का आयोजन
रिवोल्यूशनरी सोसलिस्ट पार्टी (आरएसपी) जिला समिति अनूपपुर द्वारा सरकारी बैंकों को बचाने के लिए और बैंक कर्मचारियों के हड़ताल के समर्थन में 16 दिसम्बर गुरुवार को जैतहरी में रैली एवं प्रदर्शन का आयोजन विरोध प्रदर्शन किया। सरकार के गलत नीतियों के कारण देश के करोड़ों किसानों की जमीने कर्ज लोन के बदले में बैंकों में गिरवी और बंधक हैं यदि हमारे सरकारी बैंकें अडानी-अंबानी जैसे बड़े-बड़े पूंजीपतियों (कॉरपोरेट) के हाथों में चला गया तो किसानों की बंधक जमीनों पर कब्जा करने की तैयारी शुरू हो जायेगी और इस तरह खेती और किसानी तबाह व बर्बाद हो जायेगी। जनता के इन बैंकों में जमा पैसों पर भी खतरा बढ़ जायेगा। इसलिए सरकारी बैंको को बचाना हम सभी नागरिकों का राष्ट्रीय कर्तव्य एवं संवैधानिक जिम्मेदारी है। रिवोल्यूशनरी सोसलिस्ट पार्टी (आरएसपी) द्वारा सरकारी बैंकों को पूंजीपतियों के हाथ में जाने से बचाने के लिए बैंककर्मियों के हड़ताल के सर्मथन में 16 दिसम्बर को रैली एवं प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की।
यह रहे मौजूद
लेखराम सिंह, उमेश सिंह, प्रताप सिंह, बीडी सिंह, रामप्रसाद सिंह, ओमसिंह, मनोहर सिंह, देवलाल रौतेल, भैयालाल, हेमन्त सिंह, राजेन्द्र सिंह, नाथूराम, ईश्वरदीन, मृगेन्द्र सिंह, नारेन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, त्रिलोक सिंह पूर्व सरपंच, ज्ञान सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह मार्को, रामबहोर सिंह, शुकलू सिंह गोंड, गणेश शर्मा, बाबूलाल रजक, सुन्दर सिंह, प्रीतम केवट, दउआ केवट, कोमल राठौर, सीताराम राठौर, लल्ला राठौर, पोषन केवट, अभिराम केवट, रामस्वरूप केवट, कामता राठौर, जगेश्वर, रवि राठौर, सुपाल सिंह, सुखलाल सिंह, विजेन्द्र सिंह, ललन सिंह, फूलचंद, उपसरपंच निलेश उरमलिया, पन्नेलाल राठौर, सुरेश रौतेल, भोला सिंह, सुरेश सिंह आदि मौजूद रहे।