वैक्सीनेशन प्रभारी नियुक्त हुए रामनारायण व निर्मल

जयसिंहनगर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कमलप्रताप सिंह ने भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामनारायण पाण्डेय व मण्डल प्रभारी निर्मल द्विवेदी को कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रभारी नियुक्त किया गया है, रामनारायण पाण्डेय द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु क्षेत्रीय जनता से वैक्सीन टीका लगवाये जाने के लिये निरंतर कार्यरत् हैं। इससे पूर्व 17 मार्च को बीएमओ डॉ. राजेश तिवारी, बीपीएम राजेन्द्र शुक्ला, विजय दुबे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों द्वारा कोविड-19 वैक्सीन टीका 46 से 59 वर्ष के 219 व्यक्तियों व 60 से ऊपर 295 व्यक्तियों को लगाये जाने की जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी गयी। भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामनारायण पाण्डेय ने समस्त मण्डल कार्यकारी सदस्यों से अपील की है, कि प्रत्येक जन-साधारण को वैक्सीन लगवाना सुनियोजित और सुनिश्चित करें।