लोकतंत्र के महोत्सव के लिए बिछाया गया रेड कारपेट , युवा में दिखा जोश, लोकतंत्र के महोत्सव में खूब पड़े वोट,20 जुलाई कों मतगणना के बाद होगा फैसला कटनी में लगभग 59.91 और बरही में 74.50 % रहा मतदान

लोकतंत्र के महोत्सव के लिए बिछाया गया रेड कारपेट , युवा में दिखा जोश, लोकतंत्र के महोत्सव में खूब पड़े वोट,20 जुलाई कों मतगणना के बाद होगा फैसला कटनी में लगभग 59.75 और बरही में 74.50 % रहा मतदान

कटनी ॥ मध्‍य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण के लिए 13 जुलाई 2022, दिन बुधवार को मतदान सुबह 7:00बजे से शुरू हुआ। इसमें 43 जिलों के 214 नगरीय निकायों के लिए मतदान किया जा रहा है. इसमें 5 नगरपालिक निगम, 40 नगरपालिका और 169 नगर परिषद शामिल हैं. जिसमे कटनी नगर भी शामिल रहा । वोटिंग खत्म होते ही शाम 5 बजे यहां के प्रत्याशियों की किस्मत वैलेट बॉक्स में कैद हो गई जिसका फैसला 20 जुलाई कों कृषि उपज मंडी पहरुआ में मतगणना के दौरान होगा। वही पुलिस और प्रसाशन नें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थें । नगर निगम चुनाव कटनी में 218 मतदान केन्द्रों में कुल 193388 मतदाता,जिसमे 97444 पुरूष, 95935 महिला तथा अन्य 9 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 45 वार्डो के पार्षद पद के 186 अभ्यर्थियों एवं महापौर पद के 12 अभ्यर्थियों में से निर्वाचित प्रतिनिधि का चुनाव कर अपने लिए शहर शासन का चुनाव करेगे । बुधवार को सुबह से मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कतारें दिखाई पड़ रही हैं. महिला मतदाताओं में भी मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा है. सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के पहले अभ्यर्थियों अथवा उनके एजेंटों की उपस्थिति में मॉकपोल कराया गया। मतदान शाम 5 बजे तक चला .चुनाव में युवाओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह नजर आया। पहली बार वोट डालने वालों ने लोकतंत्र के उत्सव में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। युवा पूरे जोश के साथ बूथ पर पहुंचे और पसंदीदा प्रत्याशी को वोट दिया। युवा बोले उनके पास सरकार बदलने और बनाने का एकमात्र हथियार मत का प्रयोग है। उन्हें वोट डालने को काफी दिनों से इंतजार में थी। नगरीय निकाय चुनाव में पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में गजब का उत्साह देखा गया। मतदान केंद्रों पर पहली बार मतदान करने आये युवक व युवतियां ने मतदान करने उपरांत कहा की लोकतंत्र में अब उनकी भी हिस्सेदारी हो गई।….प्रत्यशियों को युवाओं के लिए बेहतर कार्य, यथा रोजगार, उच्च शिक्षा आदि की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस संबंध में कटनी शहर के मतदान केन्द्रों में कई युवाओं जो पहली बार मतदान करने आये उनसे HALEHULCHAL NEWS ने बातचीत की। HALEHULCHAL NEWS से बातचीत के दौरान कई युवाओं नें कहा कि 18 साल की उम्र से देश की सरकार बनाने में योगदान देने का अधिकार मिल जाता है। जैसे हमें जिदा रहने के लिए सांस, दिल के लिए धड़कन की जरूरत होती है, ठीक वैसे ही देश-प्रदेश और नगर की सरकार चुनने के लिए वोट देना भी जरूरी है। आपका हर वोट देश के लिए प्राणवायु की तरह है। वोटों के महापर्व में हम अपने वोट की आहूति देकर इस देश प्रदेश के साथ शहर सरकार की लोकतांत्रिक जड़ों को और अधिक मजबूत किया और मतदान में सहभागी बनें। प्राप्त जानकारी के आधार पर शाम 5:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 59.75% रहा वही बरही में मतदान का प्रतिशत 74.50 % रहा ।
——-::::::——-
नगरीय निकाय निर्वाचन में बुजुर्ग मतदाता बन रहे हैं अन्य मतदाताओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत-
नगर निगम कटनी के वार्ड क्रमांक 93 में 92 वर्षीय मतदाता शीला देवी ने अपने पुत्र संजय खरे के साथ पहुंच कर किया मतदान

——::::::——–
नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत नगर निगम कटनी और नगर परिषद बरही में हो रहे मतदान में युवा_मतदाता उत्साह के साथ कर रहे हैं सहभागिता

नगर निगम के वार्ड क्रमांक 15 में युवा मतदाता तुलिका के पहली बार किया मतदान

नगर निगम के गणेश प्रसाद मसुरहा वार्ड नम्बर 7 के मतदान केंद्र क्रमांक 25 पहुंची 87 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता चमेली बाई वही अपने नाती राजू सोनी के साथ किया अपने मताधिकार का प्रयोग

अधिकारियों नें भी किया मतदान 
सीईओ जिला पंचायत jagdish gome, उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते और नगर निगमायुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे ने किया मतदान


यश पाठक नें भी किया मतदान
यश पाठक नें मतदान के कहा कि मेरा मत मेरा स्वाभिमान। आज मैनें पूजनीय दादी श्रीमती निर्मला पाठक जी के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान अवश्य करें। मेरा वोट कटनी के विकास को।

बरही में मतदान की सबसे खूबसूरत तस्वीर
आत्मीयता, अपनापन, आपसी सौहार्द की बानगी पेश करती हुई सामने आई बरही में पार्षद पदों के लिए मतदान के दौरान की यह तश्वीर वार्ड क्रमांक 01 की है। भाजपा की प्रत्याशी कल्याणी दुबे अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी प्रज्ञा अजय वर्मा की माँ को सहारा देते हुए उन्हें मतदान केंद्र के अंदर ले गई, ताकि वे मतदान कर सके।

नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत बरही नगर परिषद के मतदान केंद्र क्रमांक 7 में 84 वर्षीय हाजी जैतून बी ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग

—-:::::—-

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed