अवैध हाथ भट्टी शराब के खिलाफ रीठी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 25 सौ किलो अवैध महुआ लाहन मिला, लाहन नष्ट कर दर्ज किए गए 7 प्रकरण
अवैध हाथ भट्टी शराब के खिलाफ रीठी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 25 सौ किलो अवैध महुआ लाहन मिला, लाहन नष्ट कर दर्ज किए गए 7 प्रकरण
कटनी। युवा पीढ़ी व आम जनता को नशे की बुरी लत से बचाने के लिए एवं आगामी होली के त्यौहार को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन द्वारा शासन की मंशानुसार लगातार नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करने के लिए अभियान छेड़ा गया है । प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री शालिनी परस्ते, थाना अजाक प्रभारी रितेश कुमार शिव के मार्गदर्शन में थाना रीठी प्रभारी निरी ० पूजा उपाध्याय द्वारा विगत 20 दिनो के भीतर अवैध शराब को लेकर अपराधियो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार दोपहर रक्षित केन्द्र कटनी एवं सभी थानो से आए पुलिस बल की उपस्थिति मे अधिकारियो व्दारा रेड कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। करवाई के दौरान पुलिस बल ने 7 अलग अलग जगहों से 25 सौ किलो महुआ लाहन जब्त किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रीठी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने बताया की छापा मार करवाई में पुलिस बल ने पारधी बाहुल्य ग्राम विरूहली, ललितपुर, बूढ़ा, देवगांव रैपुरा टोला, हरदुआ, मदार टेकरी मे उपस्थित पारधी जनजाति के हिंसक व्यवहार को ध्यान में रखते हुए करवाई की। करवाई करते हुए छापामार दल ने अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब के कुल 7 प्रकरण धारा 34 ( 1 ) आब 0 एक्ट के तहत दर्ज करते हुए करीबन 2500 किलोग्राम महुआ लाहान नष्ट किया गया । संपूर्ण कार्यवाही के दौरान पारधी जनजाति की महिलाओ ने पुलिस कार्यवाही मे बाधा पहुचाने का प्रयास किया गया जो बाद में अधिकारियो के समझाइश देने पर करवाई की गई। इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नही होने से रेड कार्यवाही की सफलता की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई ।