हिन्द मजदूर सभा का प्रादेशिक अधिवेशन कल

आशीष कचरे 9406677672
धनपुरी। आगामी 27 मई को जबलपुर में रेलवे स्टेडियम के निकट उमंग समुदायिक केंद्र में हिन्द मजदूर सभा का
प्रादेशिक अधिवेशन का आयोजन हो रहा है, इसका उद्घाटन हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय महामंत्री हरभजन सिंह
सिद्धू करेगें, उनके साथ एचएमएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा श्रीधर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जे. आर. भोसले भी मौजूद
रहेगें। इस अधिवेशन में एचएमएस से संबद्ध विभिन्न उद्योगों में कार्यरत श्रम संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेगें,
खास तौर पर रेलवे, कोयला उद्योग, बीएचईएल, डीफेंस, ओरिएंट पेपर मिल्स, नागदा के बिड़ला उद्योग में कार्यरत

श्रम संघ के प्रतिनिधि भाग लेग। इस आशय की जानकारी हिन्द मजदूर सभा के प्रान्तीय सचिव विनय सिंह ने पत्र
प्रतिनिधियों को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया गया है।
सम्मेलन में पुरानी पेंशन बहाली, राष्ट्रीय स्तर पर सभी श्रम कानूनों को बदल कर बनाये गये चार कोड समाप्त कर
श्रम कानूनों को मजदूर हित में और व्यापक बनाया जाये, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को समाजिक सुरक्षा की गारंटी,
उनको पेंशन के दायरे में लाना, स्थाई प्रकृति के कार्यो में ठेका श्रमिकों का नियोजन बंद हो, समान काम का समान
वेतन श्रमिकों को प्राप्त हो, विभिन्न उद्योगों में वर्षो से कार्य रत ठेका श्रमिकों को स्थाई श्रमिक बनाना आदि
महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।
श्री सिंह ने यह भी बताया कि उनके नेत्रृत्व में संचालित मजदूर मुक्ति मोर्चा (एचएमएस) ओपीएम अमलाई,
मध्यप्रदेश खेत मजदूर सभा (एचएमएस), मध्यप्रदेश निर्माण मजदूर सभा (एचएमएस), मध्यप्रदेश बीड़ी पत्ता सभा
(एचएमएस), कोयला मजदूर पंचायत (एचएमएस) के प्रतिनिधि उनके साथ शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.