रिलायंस सीबीएम प्रोजेक्ट ने ली चार जान ! थाने में शिकायत

आशीष कचेर

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में  रिलायंस सीबीएम प्रोजेक्ट  से निकलने वाले दूषित पानी पीने से चार मवेशियों की मौत का मामला सामने आया है। किसान ने फैक्ट्री प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामला बुढार थाना क्षेत्र के धनगांव का है। पशु पालक लल्लू सिह का आरोप है कि रिलायंस सीबीएम प्रोजेक्ट के बेल नम्बर 915 से दूषित पानी को बाहर छोड़ दिया जाता है। यहीं जहरीला और केमिकल युक्त पानी पीने से चार मवेशियों की मौत हुई है। किसान लल्लू ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए इसकी शिकायत थाने में की है।

वहीं किसान की शिकायत पर डॉक्टरों की टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

वही इस मामले में बुढार थानां प्राभारी राजेश मिश्रा का कहना है कि मवेशियो के मौत की एक शिकायत आई है। जिस पर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed