रिलायंस फाउंडेशन युवाओं को दिलाएगा 4 दिवसीय प्रशिक्षण
कमिश्नर की पहल पर फुटबॉल क्रांति के दिशा में सार्थक पहल

शहडोल। कमिश्नर राजीव शर्मा की पहल पर फुटबॉल क्रांति के माध्यम से संभाग के स्थानीय युवाओं के बीच रुचि बढ़ी है तथा अनेक गतिविधियों के माध्यम से फुटबॉल के दिशा में संभाग में क्रांति लाने की मुहीम की शुरुआत हुई। रिलायंस फाउंडेशन के पास प्रतिभा को खोज के उनकी गुणवत्ता बढ़ाने का लंबे समय का अनुभव है। रिलायंस फाउंडेशन ने अपने सी.बी.एम.,सी.एस.आर परियोजना अंतर्गत खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किये है, जिसके परिणाम दिखने लगे हैं।
राष्ट्रीय स्तर के कोच देंगे प्रशिक्षण
कमिश्नर के निर्देशानुसार ही युवाओं के बीच फुटबॉल को बढ़ावा देने हेतु रिलायंस फाउंडेशन ने रिलायंस फाउंडेशन युथ फॉर स्पोर्ट्स कार्यक्रम के तहत फुटबॉल कोच को जिले में ट्रेनिंग देकर तैयार करने के साथ उन्हें छोटे स्कूली बच्चों को फुटबॉलर के रूप में प्रशिक्षण देने के उद्देस्य से आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) से इ-सर्टिफिकेट ट्रेनिंग कोर्स का चार दिवसीय आयोजन किया है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य युवाओं और बच्चों के बीच फुटबॉल का परिचय कराना, कोच और संभावित खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें फुटबॉल में पारंगत बनाना, निरंतर शारीरिक गतिविधि को प्रोत्साहित करना, विकास के नए अवसर प्रदान करना, सम्मान, टीमवर्क, समानता, समावेश, अनुशासन, निष्पक्ष खेल के मूल्यों को मन में बैठाना, आत्मविश्वास पैदा करने की दिशा में प्रयास करना एवं युवाओं में अनुशासन को बढ़ावा देना है।

इस कार्यक्रम के दो महत्वपूर्ण आयाम हैं प्रथम-कोच
विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम और द्वितीय- स्कूली बच्चों को फुटबॉलर के रूप में तैयार करना। फुटबॉल कोच विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 24 कोचों के चुनिंदा समूह के लिए एक जमीनी स्तर का कोर्स (एआईएफएफ ई लाइसेंस) आयोजित कर उन्हें लाइसेंस प्रदान करना तथा ऐसे प्रशिक्षित प्रत्येक कोच को उसके इलाके में साप्ताहिक आधार पर बच्चों के एक समूह को प्रशिक्षित करने के लिए कहा जाएगा। स्कूली बच्चों को फुटबॉलर के रूप में तैयार करना जिसके अंतर्गत 12 से 14 साल के बीच के उम्र के स्कूली बच्चों के लिए 20 प्रशिक्षण केंद्रों का विकास कर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करना तथा ऐसे प्रशिक्षण के दौरान व उसके बाद उन्हें जरुरी सुविधाएं मुहैया कराना। चयनित 24 युवाओं के लिए 20 मार्च से 23 मार्च 2023 के बीच चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन शहडोल में किया जा रहा है. रिलायंस फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित यह इ-सेर्टिफिकेट लाइसेंस ट्रेनिंग कराने के लिए राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल कोच फर्मिन डीसूज़ा विशेष रूप से पुणे से आएं है। ट्रेनिंग में क्लासरूम सेशन रिलायंस के क्लब हाउस के हॉल में किया जा रहा है एवं प्रैक्टिकल सेशन स्थानीय बिचारपुर फुटबॉल ग्राउंड में किया जा रहा है।