सड़क पर बेतरतीब पड़ी निर्माण सामग्री को हटवायें : कलेक्टर

उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नगरीय क्षेत्रों में बेतरतीब तरीके से पड़ी निर्माण सामग्री जिसके कारण यातायात प्रभावित होता है को तत्काल हटवाने के निर्देश संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर ने नगर भ्रमण के दौरान पाया कि जिला मुख्यालय उमरिया नगर पालिका अंतर्गत कैम्प, पुराना पड़ाव, खलेसर,छटन कैम्प, झिरिया मोहल्ला सहित अनेक वार्डो में निर्माण सामग्री बेतरतीब ढंग से पड़ी हुई है। इसके अलावा कई वार्डो में तो वार्डवासी मकान के सामने की नाली एवं सड़क में अतिक्रमण कर रहे है। उन्होंने अतिक्रमण एवं निर्माण सामग्री को हटाने के निर्देश दिए है।