रेल सुविधाओं को लेकर पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक को क्षेत्रवासियों ने सौंपा ज्ञापन
रेल सुविधाओं को लेकर पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक को क्षेत्रवासियों ने सौंपा ज्ञापन
कटनी ॥ जिले के रीठी क्षेत्र की रेल सुविधाओं को लेकर बकलेहटा रेलवे स्टेशन पर पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुशील गुप्ता को सैकड़ों क्षेत्रवासियों एवं ग्राम वासियों ने सौंपा ज्ञापन। विगत 2 वर्षों से कोविड के दौरान बंद हुई जबलपुर कोटा एक्सप्रेस के पुनः प्रारंभ किए जाने को लेकर आज रीठी क्षेत्र के बकलेहटा क्षेत्र के एवं सलैया के ग्राम वासियों ने बकलेहटा रेलवे स्टेशन पर महाप्रबंधक श्री गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अन्य मांग विंध्याचल एक्सप्रेस के रीठी स्टॉपेज के लिए एवं कटनी बीना पैसेंजर ट्रेन को चलाने के लिए कटनी चिरमिरी ट्रेन को पुनःचलाने के लिए और ग्राम बकलेहटा में ग्राम वासियों को खेत खलियान के लिए पहुंच मार्ग सहित अन्य रेलवे से जुड़ी समस्याओं का ज्ञापन मुख्य महाप्रबंधक को आज हजारों की तादात पर उपस्थित लोगों के बीच महेंद्र जैन रीठी के नेतृत्व में क्षेत्रीय रेल संघर्ष समिति के द्वारा सौंपा गया इसमें महेंद्र जैन, डॉक्टर नरेंद्र राय, एडवोकेट शब्बीर खान, सतीश राय, भगवानदास पटेल सरपंच, अमित कुशवाहा उम्मेद कुशवाहा, राजेश जैन, गणेश तिवारी, नदीम अहमद, पलाश जैन, विकास निगम, सहित सैकड़ों लोग रहे॥