रिटायर्ड हुए 6 पुलिस कर्मचारी , पुलिस अधीक्षक व अति पुलिस अधीक्षक ने दी भावभीनी विदाई
रिटायर्ड हुए 6 पुलिस कर्मचारी , पुलिस अधीक्षक व अति पुलिस अधीक्षक ने दी भावभीनी विदाई
कटनी॥ 30 जुलाई 2022 को जिला में पदस्थ 06 पुलिस अधिकारियों को सेवानिवृत्ति समारोह में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन (भा.पु.से.) द्वारा भावभीनी विदाई दी गई । पुलिस कन्ट्रोल रूम में आयोजित सम्मान समारोह में कार्य. उनि मनमोहन उपाध्याय थाना बहोरीबंद , कार्य. उनि. कृष्णगोपाल पाण्डेय, कार्य. सउनि बसन्त परौहा थाना ढीमरखेडा, कार्य. सउनि बंशगोपाल पाण्डेय थाना कैमोर, कार्य. सउनि रमाकान्त मिश्रा पुलिस लाईन, कार्य. सउनि ओमप्रकाश मिश्रा पुलिस लाईन द्वारा 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन (भा.पु.से.) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, रक्षित निरीक्षक लवली सोनी, थाना प्रभारी यातायात सूबे. विनोद दुबे की उपस्थिति में 06 पुलिस अधिकारियों को दीर्घायु की कामना करते हुये स्मृति चिन्ह,श्रीफल शॉल के साथ पैंशन , ग्रेज्युटी इत्यादि के दस्तावेज भेंट करते हुये भावभीनी विदाई दी गयी ।