सड़क दुर्घटना: मजदूरों से भरी पिकअप पलटी 25 घायल चरगवां और अमाडी के बीच सड़क मोड़ पर हुआ हादसा
सड़क दुर्घटना: मजदूरों से भरी पिकअप पलटी 25 घायल
चरगवां और अमाडी के बीच सड़क मोड़ पर हुआ हादसा
कटनी ॥ बहोरीबंद के बाकल चौकी अन्तर्गत चरगवां और अमाडी के बीच सड़क के पास मोड़ पर रोपा लगाने के लिए जा रही मजदूरों से भरी एक पिकअप वाहन पलट गया। इस हादसे में 20-25 लोग घायल हो गए। इन सभी घायलों को एंबुलेंस से बहोरीबंद सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया जहॉ पर प्रारंभिक उपचार के बाद सभी को कटनी जिला चिकित्सालय रेफर किया गया जहॉ पर सभी का उपचार जारी है । यह सभी मजदूर बाकल की ग्राम पंचायत अमाडी के जो रोपा लगाने के लिए अमाडी से सिहोरा के छिंदरई जा रहे थे।
इस संबंद्ध में प्राप्त जानकारी अनुसार अमाडी से रोपा लगाने के लिए 38 मजदूर सीहोरा जा रहे थे चरगवां से कुछ दूरी पर अमाडी के पास मोड़ पर पिकअप वाहन चालक की लापरवाही से वाहन पलट गया। इस हादसे में निशा चौधरी, आशा चौधरी, राधा चौधरी 30 वर्ष , कौशल्या चौधरी 45 वर्ष , सियाराम चौधरी 48 वर्ष , नरेंद्र चौधरी 15 वर्ष , मुन्नीबाई चौधरी 55 वर्ष , काजल चौधरी, रामप्यारे चौधरी, आनंद राम चौधरी, रामकली चौधरी 35 वर्ष , प्यारी चौधरी 40 वर्ष , सुषमा चौधरी 17 वर्ष , राहुल चौधरी, नरेंद्र चौधरी को गंभीर रूप से घायल होने के कारण बहोरीबंद में प्रारंभिक उपचार के जिला अस्पताल रेफर किए गए ।