आंगबाड़ी में चोरी, 9 को पकड़ा, मैनेजमेंट के बाद आरोपी, शिकायत सब शून्य!

उमरिया। जिले के अंतिम छोर पर संभागीय मुख्यालय से सटे ग्राम घुनघुटी में बीते दिनों आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-1 में चोरी की घटना प्रकाश में आई, आंगनबाड़ी के जिम्मेदार महिला ने चौकी में शिकायत दी, पुलिस भी सक्रिय हुई और एक के बाद एक 9 लोगों को चौकी पकड़कर ले आई। नामचीन लोगों के पुत्रों के कारनामें और उनके चौकी पहुंचने की चर्चा थोड़ी ही देर में पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। प्रभारी के पास मैनेजमेंट के फोन आने लगे और संभवत: गांधी के आगे पहले प्रभारी ने और बाद में शिकायतकर्ता ने माथा टेक दिया। अब न तो प्रभारी शिकायत मिलने और 9 आरोपियों को थाने में लाने की बात स्वीकार रहे हैं, वहीं महिला कर्मचारी को भी नामचीन लोगों ने समझाईश दे दी है, जिसके बाद शिकायत करने वाली महिला अब सिर्फ ताला टूटने की बात कह रही हैं, प्रभारी श्री प्रजापति ने शिकायत आने की बात स्वीकारी, लेकिन किसी को पकड़ कर लाने की बात से किनारा कर गये, जिन 9 लोगों के नाम इस घटना के बाद चौकी तक आये हैं, उसमें गोलू, सुदीप, रामेश्वर, अभिषेक, संजय, अनिल, बजरंगी तथा अन्य हैं।