रोटरी क्लब विराट शहडोल ने बाटे गर्म कपड़े

(शुभम तिवारी)
शहडोल। आज सोहागपुर जनपद के ग्राम पंचायत केलमानिया के हाट बाजार और पठरा टोला में रोटरी क्लब विराट शहडोल द्वारा गर्म कपड़े वितरित किए गए, इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष प्रकाश ओचानी ने बताए है कि बीते दो चार दिनों से ठंड अपने सबाब पर है और बढ़ती महंगाई के चलते ऐसे समय में गरीब परिवार के पास गर्म कपड़े नही खरीद पाते, दिन ब दिन कड़कड़ाती ठंड से निर्धन व गरीब परिवार बीमारी के चलते ठण्ड के शिकार हो जाते है। जिसकी सेवा भावना के चलते इसी कारण चूकि यह एक सेवा संस्थान है हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि गरीब निर्धन कि सेवा करना है। इस अवसर में रोटरी क्लब विराट शहडोल के अध्यक्ष प्रकाश ओचानी, अशोक बजाज, नरेश सिंगल, जसवीर सिंह, पप्पू वाजिद, अली जैदी, दीपक मिश्रा, गौतम आलोक, रंजन वर्मा, संतोष दुबे, सी एम मेंहानि, अशोक सराफ, महेंद्र सर , सुशील खोडियार, गौरव ओचानी, पंकज सर , सुंदरलाल गौतम, नरेश वासवानी, एंजेलो ओचानी तथा आरो ओचानी मौजूद रहे।