73 वाहनों पर चलानी कार्यवाही कर 32500 रुपए जुर्माना वसूला गया 

गिरीश राठौर

अनूपपुर /यातायात पुलिस अनूपपुर द्वारा 20 नवंबर दिन रविवार को टू व्हीलर ऑटो एवं फोर व्हीलर गाड़ियों की चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बिना हेलमेट बिना लाइसेंस फिटनेस बीमा के कागजों की जांच की गई चलाने कारवाही चंदास नदी बायपास ओवरब्रिज , साधा मोड़ कोतमा रोड एवं  एवं जैतहरी रोड तीपान नदी के पास यातायात विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर चालान किया

जिसमें 73 वाहनों का चालान काटे गए जिनसे 32500 रुपए जुर्माना वसूले गए एवं बिना परमिट ,फिटनेस के चार ऑटो पर कार्यवाही की गई साथ ही लोगों को बिना हेलमेट टू व्हीलर ना चलाने एवं फोरविलर वालों को फिटनेस परमिट आदि सभी कागजात कंप्लीट रखने की सख्त हिदायत दी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published.