खेल से ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलता है अवसर : कलेक्टर

विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारम्भ
उमरिया। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीया प्रतिभावान खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने एवं निखारने का अवसर मिलता है। क्षेत्र की विधायक व मध्यप्रदेश शासन की जन जातीय कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह के प्रयास से पाली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खोलखम्हरा में विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ किया गया, उक्त बातें कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने उद्घाटन के अवसर पर कही। शुभारम्भ अवसर पर कलेक्टर ने भी क्रिकेट मैच का आनंद लेते हुए बल्ला घुमाया जबकि वह इन दिनों चोटिल है फिर भी खिलाडिय़ों व दर्शकों के उत्साहवर्धन के लिए बल्ला पकड़ा और अपने बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
श्याम बनें मैन आफ द मैच
प्रतियोगिता के प्रथम दिन पहला मैच ग्राम पंचायत शाहपुर व ग्राम पंचायत मालाचुआ के बीच खेला गया। शाहपुर की टीम ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी की। 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 105 रन बनाए । मालाचुआ की टीम ने 15 ओवर खेलकर 9 विकेट गवाएं और 107 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की। इस टीम के बल्लेबाज श्याम बिहारी सिंह ने 26 रन बनाए, वहीं 2 विकेट लिए जिन्हें मैच ऑफ द मैच घोषित किया गया। विधायक कप टूर्नामेंट के सभी मैच 15 ओवर के खेले जाएंगे। प्रत्येक दिन दो मैच आयोजित होंगे जो दिन में 11 बजे से 1 बजे तक वहीं दूसरा मैच 1 बजे से 3 बजे तक खेला जाएगा।
ये रहे मौजूद
उल्लेखनीय है कि विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल में विजेता टीम को 25 हजार व उप विजेता टीम को 12 हजार 5 सौ रुपये नगद के अलावा अन्य पुरुष्कार से सम्मानित किया जाएगा। मैच के दौरान अजय प्रताप सिंह, अर्जुन त्रिपाठी, ग्रामीण प्रमोद साहू, प्रदीप सोनी चिंटू, महेश शुक्ला, लोकनाथ मरावी, सरपंच चंद्रवती बैगा, पुरुषोत्तम बिंद कुमार, बालमुकुंद सरपंच भिम्माडोंगरी, बाबूलाल सरपंच पहडिय़ा, अरविंद तिवारी, श्याम सुंदर, अशोक नायक, कन्हैया शुक्ला, सियाराम सिंह, लकी सीतपाल सहित क्षेत्र के नागरिकगण मौजूद रहे।