भीड़ एकत्रित करने ले रहे मासूमों की बली

आशीष कचरे 9406677672
शहडोल। जिला काँग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने अपने एक बयान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर
आरोप लगाते हुए कहा है कि, जब-जब शिवराज सिंह का कार्यक्रम होता है तो प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग करते
हुए भीड़ जुटाने का आदेश दिया जाता है। जिसके कारण अनफिट बसों को भी भीड़ जुटाने के लिए इस्तेमाल करने से
परहेज नहीं किया जाता, जिसका नतीजा उमरिया घँगरी में हुआ हादसा एक बार फिर इस बात की पुष्टी करता है कि
किस तरह शिवराज सिंह अपने कार्यक्रम मे भीड़ एकत्रित करने के प्रयास में मासूम जनता की बली ले रहे हैं। पहले भी
इनकी सभा में आने वाले आमजन कई बार हादसे का शिकार हुए हैं, कई मासूम परिवारों ने अपने पालनहार को खोया
है। जिलाध्यक्ष ने कहा शिवराज जी अब तो हद हो रही है, आखिर कब तक आप मासूम जिंदगियों की बली लेते रहेंगे,
कम से कम वाहनों की फिटनेस जांच करवाने के बाद उसमे मासूम जनता को सवार करने का कष्ट करें। श्री गुप्ता ने
कहा क्या शिवराज जी आप इन दुर्घटनाओं की जिम्मेदारी लेते हैं? क्या आपके परिवहन मंत्री जिम्मेदारी लेते हुए
अपना स्तीफा देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.