हाजिरी लगाकर संदीप मचा रहा लूट खसोट

                                   ट्रांसफर के बाद भी नहीं छूट रहा रामपुर का मोह

धनपुरी। बरसों से बहु प्रतीक्षित मेगा प्रोजेक्ट रामपुर इस वर्ष शुरू हो गया कोयले का अथाह भंडार मिलने से क्षेत्र का
कोयला उत्पादन भी बढ़ गया लेकिन कोयला उत्पादन के साथ-साथ वहां तैनात अधिकारियों का लालच भी चर्चा का
विषय बना हुआ है, बीते माह में सोशल मीडिया में वहां पदस्थ टेक्निकल इंस्पेक्टर पटेल की कारगुजारियों ने खूब
सुर्खियां बटोरी थी अब ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि रामपुर में संदीप नाम का असिस्टेंट मैनेजर माइनिंग वहां
व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार कर रहा था जिसके बाद प्रबंधन ने उसका स्थानांतरण बंगवार भूमिगत खदान के लिए
लगभग दो महीने पहले कर दिया गया था, रामपुर में काश्तकारों को जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में जमकर
लूटा जा रहा है, इस लूट का मजा जिसने भी एक बार चख लिया फिर उससे इसके बिना रहा नहीं जाता। विश्वस्त सूत्रों
से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रांसफर होने के बाद भी यह असिस्टेंट मैनेजर माइनिंग हाजिरी लगाने के बाद रामपुर
में डेरा जमाए रहता है, कुछ स्थानीय दलाल टाइप के नेता इसके लगातार संपर्क में रहते हैं नजराना लेकर काश्तकारों
की फाइल आगे पीछे करना उनके बाएं हाथ का खेल बन चुका है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जो काश्तकार नजराना नहीं देते हैं उनकी फाइल से आवश्यक दस्तावेज ही गायब
कर दिए जाते हैं, जिसकी वजह से काश्तकार का काम अटक जाता है फिर थकहार कर काश्तकार को नजराना देना ही
पड़ता है, लूट का यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा है और लाखों रुपए का वारा न्यारा किया जाता है, इसी लालच
में हाजिरी लगाकर बंगवार से रामपुर यह चला जाता है। बंगवार भूमिगत खदान के उप क्षेत्रीय प्रबंधक के ऊपर पहले
भी भ्रष्टाचार करने वालों को संरक्षण देने के आरोप लग चुके हैं, दामिनी भूमिगत खदान में त्रिपाठी बाबू विजिलेंस
विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लगभग 6 वर्षों से एक ही जगह पदस्थ हैं, उनके द्वारा तरह-तरह के काले
कारनामे आर्थिक भ्रष्टाचार के किए जाते हैं, लेकिन उसके बाद भी उन्हें वहां से नहीं हटाया जाता इसी प्रकार हाजिरी
लगाकर रामपुर जाने वाले को भी लगता है इनका संरक्षण प्राप्त है यदि ऐसा नहीं है तो हाजिरी लगाकर इन्हें बंगवार
भूमिगत खदान में ही ड्यूटी करनी चाहिए। एक तरफ अंडरग्राउंड अनाउंस भी लिया जा रहा है, दूसरी तरफ हाजिरी
लगाकर रामपुर जाकर काश्तकारों को लूटने का प्रबंध भी किया जा रहा है, ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर आखिर प्रबंधन
के बड़े अधिकारी कब कार्यवाही करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed