एसडीएम ने जांच प्रतिवेदन देने मांगा 3 दिन का समय, कलेक्टर को लिखा पत्र

एसडीएम ने जांच प्रतिवेदन देने मांगा 3 दिन का समय, कलेक्टर को लिखा पत्र

कटनी॥ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अवि प्रसाद को पत्र लिखकर एसडीएम प्रिया चंद्रावत ने जिला चिकित्सालय के प्रथम तल में स्थित प्रसव कक्ष में प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से लगी आग के मामले की जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए तीन दिन का और समय देने का आग्रह किया है। एसडीएम ने प्राथमिक तथ्यात्मक प्रतिवेदन, मौके की वस्तुस्थिति का प्रतिवेदन विद्युत भवन के विद्युत अंकेक्षण, फायर सेफ्टी एवं अन्य कारणों की जांच कर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने हेतु 3 दिवस का और समय प्रदाय करने की मांग की है। विदित हो कि विगत 20 फरवरी की रात्रि में जिला चिकित्सालय के नवीन भवन के प्रथम तल में स्थित प्रसव कक्ष में प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। जिसके विस्तृत कारणों व सुधारात्मक कार्यवाही हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिला चिकित्सालय के नवीन भवन के के विद्युत अंकेक्षण, फायर सेफ्टी एवं अन्य कारणों की जांच किये जाने हेतु 6 सदस्यीय जांच दल का गठन किया था। साथ ही जांच दल को तीन दिन में जांच कर प्राथमिक तथ्यात्मक प्रतिवेदन एवं वस्तुस्थिति का प्रतिवेदन नियम -निर्देशों का उल्लेख करते हुये प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed