प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखें बौखलाए पिता नें खोया आपा,अपनी बेटी की कर दी हत्या, ठरका टैंक में मिली थी लड़की की लाश, निवार पहाड़ी का सनसनीखेज मामला

प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखें बौखलाए पिता नें खोया आपा,अपनी बेटी की कर दी हत्या, ठरका टैंक में मिली थी लड़की की लाश, निवार पहाड़ी का सनसनीखेज मामला

कटनी ॥ अपनी बेटी को प्रेमी के साथ अपने ही घर संदिग्ध हालात मे देख पिता की बौखलाट इस कदर बढ़ी की उसने अपनी बेटी को ठरका टैंक डैम मे धक्का देकर उसकी हत्या कर दी। 10 सितंबर को लड़की का शव डैम से मिला था. आरोपी पिता ने बेटी की हत्या करने के बाद पूरे मामले को दूसरा रूप देने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस की जाँच पड़ताल के आगे उसकी एक न चली. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। पुरा मामला माधव नगर थाना क्षेत्र के निवार पहाड़ी का है पुलिस ने जांच के बाद हत्या के आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में पुलिस ने प्रेमी को भी आरोपी मानते हुए उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की है।
इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री ख्याति मिश्रा
जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर लिया है 17 वर्षीय बालिका निवार पहाड़ी निवासी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पिता
संजय उर्फ सज्जू उपाध्याय ने एक युवक अमन के साथ अवैध संबंधों को लेकर की थी.बताया जा रहा है कि मृतक लड़की का अवैध संबंध गांव के ही लड़के अमन सेन से चला रहा था. बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने बाद पिता ने अपनी बेटी को समझाया लेकिन वह नहीं मानी इसी बात पर से संजय(सज्जू) ने 17 वर्षीय बालिका एवं अमन को डाटा व थप्पड़ से मारा
दोनों को मारने पर बालिका द्वारा अमन सेन को मारने का विरोध कर, उसे मारने पर छत से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने पर पिता द्वारा समझाया गया । इस स्थिति के बाद पिता ने अपनी बेटी की हत्या करने की साजिश रची. घर से एक दो दिन के लिए बुआ के गाँव शाहपुर छोड़ने की बात कह कर बुआ के यह ले जाने का बहाना कर पिता संजय शाहपुर सीधे रोड न जाकर हत्या करने की नियत से थरका टैंक वाली रोड होते हुये थरका टैंक की मेड पर गाडी बंद होने का बहाना कर मेड पर गाडी रोककर बालिका को आरोपी संजय उर्फ सज्जू उपाध्याय द्वारा धक्का मारकर बांध के गहरे पानी में ढकेल दिया, जिससे पानी मे डूबने के कारण बालिका की मृत्यु हो गई एवं आरोपी संजय उपाध्याय व्दारा मृतिका बालिका के संबंध मे किसी को न बताकर साक्ष्यो को छुपाया जा रहा था। आरोपी पिता ने पुलिस को भ्रम में डालने की कोशिश की थी । बेटी की हत्या कर शव को आसानी से ठिकाने लगाने के बाद नई कहानी गढ़ दी लेकिन पुलिस की जांच में पूरे मामले का खुलासा हो गया। इस मामले में आरोपी पिता संजय उपाध्याय उर्फ सज्जू को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिता के विरुद्ध धारा 302, 201 ताही के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जबकी एक नाबालिक के साथ आपत्तिजनक हालत में पाए जाने के कारण उसके प्रेमी अमन सेन के खिलाफ धारा 456, 354, 354 (क) पास्को को एक्ट की धारा 7,8 और 11, 12 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed