अनूपपुर के विजय पार्षदों की सूची देखिए किसके सिर पर बंधा सेहरा

अनूपपुर जिले के वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय प्रत्याशी अंजलि शैलेंद्र सिंह विजय हुई है वहीं वार्ड नंबर 2 से भारतीय जनता पार्टी के संजय चौधरी विजई हुए हैं वार्ड नंबर 3 से रियाज अहमद राजू जो निर्दलीय हैं वह विजय हुए हैं वार्ड नंबर 4 से कांग्रेस के दीपक शुक्ला वहीं वार्ड नंबर 7:00 से डॉ प्रवीण त्रिपाठी पचासी मतों से विजई हुई हैं वहीं वार्ड नंबर 8:00 से रीना गुड्डा सोनी कांग्रेस की विजय हुई है वार्ड नंबर 11 से प्रवीण सिंह भारतीय जनता पार्टी के वार्ड नंबर 13 से सोनाली पिंटू तिवारी भारतीय जनता पार्टी की वार्ड नंबर 14 से गजेंद्र सिंह निर्दलीय रूप से विजय हुए हैं वार्ड नंबर 15 से सुभाष पटेल निर्दलीय रूप से विजय हुई है वार्ड नंबर 12 से सुनी कथा राधिका बियानी विजय हुई है। वार्ड नंबर 5 से योगेंद्र राव भारतीय जनता पार्टी के और वार्ड नंबर 10 से मुन्नी बाई भाजपा की विजय हुई है