२५ लीटर हाथभट्टी शराब एवं १८० किलोग्राम महुआ लाहन जप्त

उमरिया। नशामुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती रिनी गुप्ता के मार्गदर्शन में मानपुर वृत प्रभारी दिनकर सिंह तिवारी के नेतृत्व में वृत मानपुर के अंतर्गत १० नवम्बर को मदिरा के अवैध विक्रय, संग्रहण एवं आसवन के विरूद्ध कार्यवाही की गई। आरोपी रचना केवट ग्राम गौवर्दे के अधिपत्य से १५० किलोग्राम महुआ लाहन एवं १५ लीटर हाथभट्टी शराब, आरोपी बिहारी लाल चौधरी ग्राम गौवर्दे से ३० किलोग्राम महुआ लाहन, आरोपी फूलबाई कोल ग्राम बैगांव टोला गौवर्दे से ०४ लीटर हाथभट्टी शराब, आरोपी पार्वती कोल ग्राम बैगांव टोला से ०२ लीटर हाथभट्टी शराब, आरोपी मधु कोरी ग्राम खुटार से ०४ लीटर हाथभट्टी शराब जप्त किया गया। आज की कार्यवाही के दौरान पंजीबद्ध ०५ प्रकरणों में कुल १८० किलोग्राम महुआ लाहन एवं २५ लीटर हाथभट्टी शराब जप्त की गई तथा आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम १९१५ की धारा ३४(१), (क) एवं (च) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। साथ ही आबकारी विभाग द्वारा खुटार एवं गौवर्दे में नशा के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया और नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यवाही में आबकारी आरक्षक विद्या सिंह एवं नगर सैनिक ज्ञानेंद्र मिश्रा सम्मिलित रहे।