आरोपियों से 7 किलो गांजा एवं मोटर सायकिल जप्त

आशीष कचरे 9406677672
शहडोल। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में जिले में नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम
में थाना बुढार क्षेत्रांतर्गत 25 मई को रात्रि गस्त के दौरान विक्रमपुर रोड अंडरब्रिज के पास मोटर सायकिल में दो
व्यक्ति थैले में कुछ रखे संदिग्ध हालत में जाते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे। जिनका पीछा कर सिंहपुर
रोड ग्राम चिटहुला पुलिया के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम शिवलाल उर्फ
जानी कहार पिता विशलिया कहार उम्र 35 वर्ष निवासी धनपुरी एवं सुशील चौरसिया पिता मोहनलाल चौरसिया उम्र
48 वर्ष निवासी विक्रमपुर का होना बताये। तलाशी लेने पर उनके कब्जे में से बोरे में 07 किलो 50 ग्राम मादक पदार्थ
गांजा कीमती करीब 35,000 रूपये का होना पाया गया। जिस पर उक्त गांजे, नगदी रकम कुल 15,280रूपये,
मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल को जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत
अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।