होली एंव शब-ए-बारात को लेकर शहडोल पुलिस एवं प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

(शुभम तिवारी)
शहडोल।शहर में शांतिपूर्वक होली का त्यौहार मनाने हेतु कमिश्नर राजीव शर्मा, अति.पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी. सागर, कलेक्टर शहडोल श्रीमती वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक एवं अति. पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य के नेतृत्व में शहर में के मुख्य मागों से पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। शहर के संवेदनशीन क्षेत्रो में भ्रमण कर आमजनो से होली पर्व एवं शब-ए-बारात को सौहाद्र, भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।

होली के महेनजर पुलिस सतर्क, ड्रोन कैमरे से निगरानी
होली पर्व को दृष्टिंगत रखते हुए जिले में सेक्टरो में बांटकर थानावार पुलिस व्यवस्था लगाई गई है।संवेदनशील क्षेत्रो में पुलिस मोबाईल पार्टियों के द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जावेगी तथा तंग व संकरी गलियों में पेट्रोलिग हेतु मोटर साईकल पेट्रोलिंग पार्टियों बनाई गई है। जिले के मुख्य सड़क, चौराहो, थार्मिक स्थलों में फिक्स प्वाईट पर पुलिसकर्मियों की डियूटी लगाई गई है। सड़को पर पुलिस मुस्तैद करने के साथ ही ड्रोन के माध्यम से पूरे इलाके पर पैनी नजर रखी जाएगी।

फ्लैग मार्च के दौरान उपुअ. मुख्या राघवेंद्र द्विवदी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश दीक्षित, उपुअ.महिला सुरक्ष शाखा अंकिता सुल्या, उपुअ. अजाक  मयंक तिवारी, रक्षित निरीक्षक दीपेन्र कुशवाह थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक योगेंद्र सिंह परिहार, थाना प्रभारी सोहागपुर अनिल पटेल , महिला थाना, पुलिस लाईन के पुलिस अधिकरी/ कर्मचारी सहित प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा। जिले की अन्य थाना क्षेत्रो में भी थाना प्रभारियों द्वारा शहर के संवेदनशीन क्षेत्रो में भ्रमण कर फ्लैग
मार्च किया गया एवं आमजनो से होली पर्व एवं शब-ए-बारात को सौहार्द भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed