ओव्हर ब्रिज के नीचे से हटाये गए दुकानदारों को मिले रोजगार, राकेश जैन कक्का के नेतृत्व मे नगर निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
ओव्हर ब्रिज के नीचे से हटाये गए दुकानदारों को मिले रोजगार, राकेश जैन कक्का के नेतृत्व मे नगर निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
कटनी॥ राजस्व, नगर निगम और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार गत दिवस खिरहनी रेलवे फाटक पर बनाए गए ओवर ब्रिज के नीचे अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 68 अतिक्रमण चिह्नित किए गए थे. जिन्हें हटाने की कार्रवाई राजस्व, नगर निगम और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा की गई थी उसी करवाई के दौरान ब्रिज के नीचे ठेला टपरा लगाकर जीवन यापन करने वाले फुटपाथी व्यवसायियों ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश जैन कक्का के नेतृत्व में रोजगार के लिए नगर निगम आयुक्त कों ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर गरीब जनों के ठेला, टपरा हटाकर उनको बेरोजगार कर दिया गया है । सैकड़ो महिला,पुरुष नें नगर निगम मे नारे बाजी कर कमिश्नर को 13 सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपा और उचित कार्यवाई की मांग की ।
ज्ञापन में किया उल्लेख
सोपे गए ज्ञापन मे उल्लेख किया गया है की खिरहनी ओवर ब्रिज के नीचे कई वर्षों से फुटपाथी व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए अपना छोटा सा व्यवसाय ( गुमटी / टपरा ) रखकर व्यवसाय करते आ रहे है। विगत दिनो नगर निगम द्वारा नोटिस देकर 3 दिनों के अन्दर गुमटी / टपरा को अलग करने को कहा था और कहा गया कि 3 दिनों के लिए अपना गुमटी / टपरा अलग कर लो फिर तीन दिनों के बाद अपना व्यवसाय गुमटी / टपरा रखकर चालू कर लेना । लेकिन आज करीबन 1 महीने 15 दिन ( 45 दिन ) से ज्यादा हो गये हैं न हमें व्यवसाय करने के लिये गुमटी / टपरा रखने दिया जा रहा है और न व्यवसाय करने की अनुमति दी जा रही है जिससे पूरे तरीके से बेरोजगार हो गये है ।