शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बडगांव के प्रभारी प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बडगांव के प्रभारी प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी

कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अनूप सिंह ठाकुर, प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बडगांव को गंभीर अनियमितता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस में स्पष्टीकरण का जवाब समक्ष उपस्थित होकर देने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही संतोषप्रद जवाब न मिलने की दशा में अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है। उल्लेखनीय है कि गत 24 जुलाई को रीठी विकासखंड के ग्राम नयाखेड़ा में भ्रमण के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद से स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रभारी प्राचार्य के गैरजिम्मेदाराना कृत्य के संबंध में शिकायत करते हुए बताया था शासकीय प्राथमिक शाला नयाखेड़ा में पदस्थ शिक्षकों की वास्तविक स्थिति शिक्षा पोर्टल पर अपडेट नहीं होने के कारण पिछले 10 वर्षों पूर्व पदस्थ शिक्षक आज भी पोर्टल में विद्यालय में पदस्थ दिखाई दे रहे हैं। जिसके कारण रिक्त पड़े पदों पर नवीन पदस्थापना नहीं हो पा रही। जिससे विद्यार्थियों की शिक्षण व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। प्रभारी प्राचार्य के इस गैर जिम्मेदाराना और लापरवाही पूर्ण कृत्य पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को संबंधित प्रभारी प्राचार्य अनूप सिंह ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देशित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed