श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी का 15 को अमरकंटक में होगा आगमन

पत्रकारवार्ता कर करेंगे अपने वक्तव्यो को करेंगे संबोधित
अनूपपुर। ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के प्रतिनिधि एवं दंडी स्वामी परम पूज्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी का अपनी एक दिवसीय यात्रा पर 15 फरवरी को अमरकंटक पहुंचेगें, उक्त आशय की जानकारी शहडोल लोक सभा के परमधर्म सांसद श्रीधर शर्मा ने बताया की 15 फरवरी की सुबह रीवा से चलेंगे, दोपहर लगभग 12 बजे अमरकण्टक पहुंचेंगे, जहां मध्याह्न अनुष्ठान और भिक्षा करके श्रीमाता सदन सोनमुडा रोड यहां साम 4 बजे प्रेसवार्ता और कुछ कानूनी ज्ञाताऔ के साथ बैठक कर पत्रकारो को संबोधित करेगें। साम 6 बजे माँ नर्मदा जी के दर्शन करने के पश्चात, दूसरे दिन सुबह छत्तीसगढ के लिए प्रस्थान करेंगे।
पहुंचने की अपील

शहडोल लोक सभा के परमधर्म सांसद एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्रीधर शर्मा ने जिले के प्रमुख इलेक्ट्रानिक और समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकारो से अपील करते हुए कहा कि अमरकंटक के श्रीमाता सदन में पत्रकार वार्ता का आयोजन लगभग 4 बजे निर्धारित की गई है, जहां पहुंच कर अपनी सहभागिता प्रदान करे।
