श्री बजरंगबली की शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुँआ श्री बजरंग कटाये घाट मेला
श्री बजरंगबली की शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुँआ श्री बजरंग कटाये घाट मेला
कटनी॥ कटनी नगर का ऐतिहासिक श्री बजरंग कटाये घाट मेला परम्परा अनुसार 9 से 13 नवंबर तक भरेगा। मेले के प्रारंभ मे दोपहर 3:30 बजे मधई मंदिर से श्री बजरंगबली जी की शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ प्रारंभ हुई जो शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई जिसमें सभी धार्मिक संस्थाओं, भजन मंडलियों, के द्वारा धार्मिक प्रस्तुति देते हुए मेला स्थल पहुंची । शोभायात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया। मिशन चौक पर मुस्लिम धर्मालंबियां के द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया यात्रा मे शामिल श्री बजरंगबली जी की प्रतिमा मेला स्थल पर स्थापित होने के साथ ही मेला प्रारंभ हो जावेगा। यात्रा में महापौर श्री प्रीति संजीव सूरी व निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं निगम के पार्षदों सहित अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति रही ।