संपूर्ण तैयारी के साथ श्री मारुतिनंदन महायज्ञ व हनुमान कथा प्रारंभ

संपूर्ण तैयारी के साथ श्री मारुतिनंदन महायज्ञ व हनुमान कथा प्रारंभ


कटनी। श्री 1008 दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के महंत श्री आनंद महाराज के सानिध्य में 13 नवंबर से 23 नवंबर तक चलने वाले श्री मारुतिनंदन महायज्ञ व हनुमान कथा संपूर्ण तैयारी के साथ प्रारंभ हो चुका है । इस महायज्ञ में बनारस के विद्वान श्री 1008 चंद्रभूषण शास्त्री जी व श्री गृहस्थ संत श्याम जी महाराज धर्म संघ वाराणसी जी के मुखारविंद से कथा का वाचन किया जाएगा। यज्ञ के प्रभारी श्री आनंद जी महाराज जी होंगे संपूर्ण कार्यक्रम गोल बाजार रामलीला मैदान में होगा। यज्ञ का समय प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 12 बजे तक कथा प्रतिदिन सायंकाल 4 बजे से 7 बजे तक होगी । यज्ञ प्रभारी श्री आनंद जी महाराज ने सभी धर्म प्रेमी जनता से आग्रह किया है कि 13 से 23 नवंबर तक चलने वाले श्री मारुतिनंदन महायज्ञ व हनुमान कथा में समलित होकर अपने जीवन को सफल बनायें। इस विशाल महायज्ञ का आयोजन में प्रमुख सहयोग श्री 1008 आनंद जी महाराज,श्री बिहारी महाराज, प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी पवन मित्तल, संजय गुप्ता, अनिरुद्ध बजाज, वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा,अनंत गुप्ता,श्याम तिवारी, राजू शर्मा, बिल्लू शर्मा, बिन्नी मंगलानी,प्रदीप गुप्ता,मनमोहन शुक्ल,शुभाष मालाकार, आर के बक्शी,अक्षय बजाज,मोहन अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,मनोज निगम,भरत तिवारी,कन्हिया तिवारी,प्रभात तिवारी,सुदामा विश्वकर्मा,सुदर्शन सोनी, रामसरोवर प्यासी,पिंटू नामदेव,राजेश गुप्ता, हरीश स्वामी, राकेश तुरह, अनिल गुप्ता, बृजकिशोर बिलैया, एडवोकेट राकेश यादव,रानू गौर,शेरू हसीजा,जनु सचदेवा, गोलू जायसवाल, मोनू शर्मा,दिन्नु चौरसिया, राहुल त्रिपाठी, शशिकांत तिवारी, बल्ला तिवारी सहित अन्य प्रमुख सहयोगी है ॥

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed