श्रीमद् बाल्मीकि रामायण महोत्सव ज्ञान महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

मानपुर। मानपुर के वार्ड नंबर 19 शांति टोला उर्दना म उर्दना में श्रीमद् बाल्मीकिरामायण महोत्सव ज्ञान महायज्ञ
कार्यक्रम का शुभारंभ 24 मई से श्री राम निहोर उपाध्याय जी के यहां ग्राम उर्दना में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो
चुका है, जिसमें वृंदावन से पधारे वेदांत व्याकरण आचार्य कथा प्रवक्ता शास्त्री श्री रामानुग्रह जी के मुखारविंद से
श्रीमद् बाल्मीकि रामायण महोत्सव ज्ञान महायज्ञ कथा का श्रोताओं को अपनी अमृतवाणी से कथा का रसपान करा
रहे हैं । जिसमें आप सभी श्रद्धालु जन उपस्थित होकर इस पावन ज्ञान यज्ञ को श्रवण कर अपने जीवन को सार्थक
बनावे और अपने जीवन को धन्य करें। श्रीमद् बाल्मीकि रामायण महोत्सव ज्ञान महायज्ञ 1 जून तक आयोजित होगा
एवं विशाल भंडारा का आयोजन 2 जून को होगा। प्रथम बेला में श्रीमद् बाल्मीकि रामायण का पारायण होगा, वही
द्वितीय बेला 3:30 बजे से हरि कथा श्रवण कराई जाएगी। उक्त सुनियोजित श्रीमद् बाल्मीकि रामायण कथा में सभी
श्रद्धालु पहुंचकर कथा श्रवण कर पुण्य लाभ लेने का विनय किया गया है। कथा के मध्य दिवस अर्थात 29 मई को

उपनयन संस्कार का कार्यक्रम आयोजित होगा एवं 31 मई को शिव प्राण प्रतिष्ठा एवं कर्णबेध का कार्यक्रम आयोजित
है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed