सिंधु नवयुवक सेवा मंडल उत्कृष्ट छात्रों का करेगा सम्मान

(Amit Dubey+8818814739)
शहडोल। सिंधु नवयुवक सेवा मंडल हर वर्ष की तरह, इस वर्ष भी सिंधी समाज के टैलेंट का सम्मान करने जा रहा है, 21 नवम्बर को मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में सेवा मण्डल नर्सरी से लेकर महाविद्यालयीन छात्रों का सम्मान करेगा, जिन्होंने अपनी कक्षा में सर्वाधिक अंक अर्जित किये हैं। कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए सिंधु नवयुवक सेवा मंडल के अध्यक्ष संजय रोहरा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बी.एस. लालवानी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष लालचंद कुंदनानी करेंगे, इसके अलावा विशेष के अतिथि के रूप में पूज्य सिंधी पंचायत बुढ़ार के अध्यक्ष लक्ष्मण दास चंदानी, पूज्य सिंधी पंचायत उमरिया के अध्यक्ष शंभूलाल खट्टर, पूज्य सिंधी पंचायत अनूपपुर के अध्यक्ष गोपाल दास जगवानी, पूज्य सिंधी पंचायत ब्यौहारी के अध्यक्ष चिरनजीव लाल चंचलानी, पूज्य सिंधी पंचायत कोतमा के अध्यक्ष अमृत लाल गोधवानी, पूज्य सिंधी पंचायत जैतहरी के अध्यक्ष हरीश कुमार अहूजा, पूज्य सिंधी पंचायत पाली के अध्यक्ष भगतराम जगवानी मौजूद रहेंगे। वहीं दिव्य प्रकाश आहूजा, रिया सनपाल, मुस्कान माधवानी तथा योगिता मंगलानी कार्यक्रम का संचालन करेंगे।