साहब…पिता-भाई मिलकर कर रहे परेशान

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

(सोनू खान+91 94251 82589)
शहडोल। जिले के बुढ़ार थाना अंतर्गत रहने वाले अशोक कुमार शर्मा पिता ईश्वरी प्रसाद शर्मा निवासी वार्ड नंबर 15 टिकुरी टोला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देते हुए बताया कि वह पत्नी और बच्चों के साथ सिंगरौली एसईसीएल में कार्यकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है, फरियादी ने बताया कि माता-पिता एवं भाईयों से 3 वर्षाे अलग रह रहा है, पहले अपने घर का संपूर्ण खर्च चला रहा था, लेेकिन 03 वर्ष से कोई लेन-देन नहीं किया है। मेरे पिता ओरियंट पेपर मिल में है, लगातार 3 वर्षाे से भाई के साथ मिलकर झूठी शिकायत कर रहे है।
फरियादी मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करना चाहा, पत्नी के समझाने पर रूक गया, मेरा पूरा परिवार पिता एवं भाई द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है, उक्त लोगों द्वारा जबरन चार पहिया वाहन बुलेरो एवं बाईक को रख लिया गया, बुढार थाना में शिकायत दी गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। फरियादी ने गुहार लगाई कि वह प्रताड़ना से तंग आ चुका है, वह कुछ भी कर सकता है, पूरे मामले की जांच कराकर उसे न्याय दिलाया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed