साडी के कपडे में लपेट कर थैले में रखा था 3 किलों गांजा स्‍लीमनाबाद पुलिस ने पकडा

साडी के कपडे में लपेट कर थैले में रखा था 3 किलों गांजा स्‍लीमनाबाद पुलिस ने पकडा

कटनी ॥ कानून एवं शांति व्‍यवस्‍था पर नियंतत्र रखे जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी द्वारा अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब इत्‍यादि नशीली वस्‍तुओ के रोकथाम हेतु समस्‍त थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कटनी जिला में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। निर्देशो के पालन में 05.03.2023 को थाना स्‍लीमनाबाद पुलिस द्वारा इलाका भ्रमण के दौरान ग्राम धरवारा कारीपाथर रोड में संदिग्‍ध लग रहे दो युवको को रोककर पूछताछ की गई, पुलिस को देखकर घबरा गये दोनो युवक अपने पास एक-एक कपडे का थैला लिये थे जिनमें प्रत्‍येक थैले में 1.5 किलो -1.5 किलो मादक पदार्थ गांजा मिला गांजे को काफी सावधानी सतर्कता से पहले कागज के बडे पैकेट में और उसके उपर साडी के कपडे में लपेट कर थैले में रखे थे जिससे कोई भी व्‍यक्ति देख कर न समझ पाये कि थैले के अन्‍दर क्‍या है ? आरोपियो से पूछताछ पर सुरेन्‍द्र सिह पिता पुस्‍सु सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कटरा थाना ढीमरखेडा जिला कटनी एवं अमित तिवारी पिता अनंतराम तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी सिमरिया ढीमरखेडा बताया और पूछताछ करने पर संबलपुर उडीसा से मादक पदार्थ लाना बताये जिसके बारीके से पृथक से पूछताछ की जावेगी। आरोपियो के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्‍ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

आरोपी का नाम पता –
1. सुरेन्‍द्र सिह पिता पुस्‍सु सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कटरा थाना ढीमरखेडा जिला कटनी
2. अमित तिवारी पिता अनंतराम तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी सिमरिया ढीमरखेडा

जप्‍त सामग्री –
03 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 30,000/- रूपये
उल्‍लेखनीय भूमिका – थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह, उप निरीक्षक संतराम यादव, आरक्षक ब्रजेश सिंह, आरक्षक रोहित सिंह एवं आरक्षक रजनीश तेकाम की उल्‍लेखनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed