नशीली दवाइयों सहित तस्कर धराया

शहडोल। थाना सोहागपुर क्षेत्रांतर्गत रविवार को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एजाज नाम का व्यक्ति एक सफेद थैले में अवैध नशीली दवाई बिक्री करने हेतु नया बाईपास रोड तरफ से सोहागपुर गढ़ी आ रहा है। सोहागपुर पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय शहडोल के निर्देशन में निर्माणाधीन पुलिया के पास पहुंच कर नाकाबंदी किया। कुछ समय पश्चात एक व्यक्ति हाथ में झोला लेकर आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर पकड़कर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम एजाज खान उर्फ इज्जू पिता स्वालहीन उर्फ सल्लू उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नं. 1/3 सोहागपुर बताया। तलाशी लेने पर एजाज खान के कब्जे से झोले में 100 एमएल की 30 नग ऑनरेक्स कॅफ सिरप की सीसी कीमती 3900 रूपये एवं नगदी 5000 रूपये कुल 8900 रूपये मिला। आरोपी द्वारा सीरप रखने एवं बिक्री करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुुत न करने पर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सोहागपुर, सहायक उप निरीक्षक शुभवंत चतुर्वेदी, रजनीश तिवारी, बालकरण प्रजापति, प्रधान आरक्षक सूर्यभान सिंह, आरक्षक हीरालाल, लाल प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।