जयसिंहनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला नवीन खंड चिकित्सा अधिकारी के आने के बाद ठंडा होने का नाम ही नहीं ले रहा। कभी इनके द्वारा मरीजों को ना देखने का तो कभी शासन की राशि का बंदरबांट तो कभी बिना निविदा के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प करने का मामला तू ही पकड़ा कि आज सर्पदंश से पीड़ित आरती रैदास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु लाया गया किंतु सही उपचार ना होने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार आरती रैदास पिता प्रभु रैदास उम्र 25 वर्ष ग्राम लोहड़ी को रात्रि के समय सर्प ने काटा जिसे अभिभावकों द्वारा वाहन की उपलब्धता ना होने के कारण वाहन की व्यवस्था सुबह 4 बजे हुई जिसे आनन-फानन में लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर ड्यूटी डॉ राजकुमार पटेल की थी,मृतिका के घर वालों ने बताया है कि पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं भर्ती जो कराया गया किंतु सही समय पर उपचार नहीं किया गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।