…तो क्या चोरी करने के लिए मिला है ढोलू कंपनी को कोयला प्रोडक्शन का टेंडर

Shrisitaram patel -9977922638
रामपुर-बटुरा प्रोजेक्ट में जारी है मजदूरो का शोषण और कोयला चोरी
खुली खदान के उपक्षेत्रीय प्रबंधक और ढोलू कंपनी के मैनेजर का कारनामा
…तो क्या चोरी करने के लिए मिला है ढोलू कंपनी को कोयला प्रोडक्शन का टेंडर
मेगा प्रोजेक्ट रामपुर-बटुरा खुली खदान परियोजना की जिम्मेदारी ढोलू कंपनी के हाथो में है। कोयला उत्पादन शुरू होने के बाद से ही मजदूरो का शोषण और कोयला चोरी बडे पैमाने में जारी है। ढोलू कंपनी का मैनेजर प्रमोद ङ्क्षसह और रामपुर-बटुरा का उपक्षेत्रीय प्रबंधक गोपाल सिंह के सांठ-गांठ से राष्ट्रीय संपदा का दोहन हो रहा है। समय रहते एसईसीएल की टीम इन पर निगरानी नही रखी तो काले हीरे के अवैध कारोबार से मेगा प्रोजेक्ट दम तोड देगा।
अनूपपुर। साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड खुली खदान सोहागपुर क्षेत्र की नवीन मेगा प्रोजेक्ट रामपुर-बटुरा खुली खदान परियोजना लगभग 6 महीनो से संचालित है। शुरू होते ही ढोलू कंपनी के हाथ में ओबी हटाने का कार्य दिया गया है, जहां उपक्षेत्रीय प्रबंधक के साथ मिलकर मजदूरो का जमकर शोषण किया जा रहा है। एसईसीएल के तय मापदण्डो के अनुरूप कार्य न करते हुए अपनी मनमानी करते हुए कारोबार को अंजाम दे रहे है। प्रोजेक्ट से प्रभावित कुछेक कृषकों को कार्य तो दिया गया है, लेकिन शोषण भी जमकर इसलिए करते है तांकि क्षेत्र के मजदूर परेशान हो जाये और खदान में दखल कम रहे और कोयला चोरी का कारोबार धडल्ले से चलता रहे है।
कोयला प्रोडक्शन का भी मिला टेंडर
खुली खदान में ढोलू कंपनी अपना कब्जा स्थापित करते जा रहा है। मेगा प्रोजेक्ट रामपुर बकरा खुली खदान में कार्यरत ढोलू कंपनी के मैनेजर प्रमोद सिंह एवं उप क्षेत्रीय प्रबंधक गोपाल सिंह के सांठगांठ से रोज कोयला चोरी करवाया जा रहा है, पहले जब ढोलू के पास सिर्फ ओबी का काम था तब कम कोयला चोरी होता था, लेकिन वर्तमान में ढोलू कंपनी को कोयला प्रोडक्शन कभी टेंडर दे दिया गया है। जिससे उसी की मशीनें, गाड़ी आदि का उपयोग हो रहा है। अब इन्हे कोयला चोरी करने से कोई रोक-टोक नही सकता, जिसका फायदा उठाते हुए प्रतिदिन अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे है।
उपक्षेत्रीय प्रबंधक का सांठ-गांठ
ेरामपुर बटुरा खुली खदान परियोजना के जिम्मेदार उप क्षेत्र प्रबंधक गोपाल ङ्क्षसह द्वारा ढोलू कंपनी के मैनेजर प्रमोद ङ्क्षसह के साथ सांठ-गांठ कर कोयला चोरी को अंजाम दे रहे है। कोल हीरे के इस अवैध कारोबार से राष्ट्रीय संपत्ति को दोहन लगातार हो रहा है। साथ ही ढोलू कंपनी का एसईसीएल से जो एग्रीमेंट हुआ है, जिस पैमाने पर कार्य करना चाहिए, उसको भी क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा मोटी रकम लेकर अनदेखा कर दिया जाता है।
कराते है आंदोलन
उप क्षेत्रीय प्रबंधक गोपाल सिंह द्वारा रामपुर के तथाकथित लोगों को आंदोलन के लिए उकसाया जाता है और आंदोलन खत्म कराने का फंडा निकाला जाता है। रामपुर बटुरा का प्रभार गोपाल सिंह द्वारा लेते ही अपने निजी निवास में करोडो का आलीशान मकान बनाया जा रहा है। यही हाल रहा तो स्थानांतरण होते-होते आलीशान मकान पूर्ण करने का शपथ भी लिये है। इनके द्वारा गांव के कुछ लोगों को उकसा कर तरह-तरह के ग्राम पंचायत से आवेदन दिला कर कार्य स्वीकृत किया जाता है और काम को गुणवत्ता विहीन करके आहरित पैसों का बंदरबांट कर लते है।
चेलाराम भी कर रहा उल्लंघन
रामपुर खदान में कार्य कर रही ढोलू कंपनी द्वारा रामपुर खुली परियोजना में कांन्ट्रैक्टर से लेकर चेलाराम को पेटी कांन्ट्रैक्ट में कार्य दिया हुआ है, लेकिन वही उक्त पेटी कांट्रेक्टर द्वारा मजदूरों का मजदूरी शोषण किया जा रहा है व मजदूरों को मजदूरी के नाम से मात्र आधा राशि दी जाती है जो नियम का खुला उल्लंघन है।
प्रमोद कर रहा कारोबार
रामपुर खुली परियोजना अंतर्गत ढोलू कंपनी के मैनेजर अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा है, इसके पूर्व भी कोयला चोरी खदान से हुई है और कोतवाली में कोयला चोरो पर एफआईआर भी दर्ज है, लेकिन किसके शह पर चोरी किया गया है, उसे छोड दिया है। ढोलू कंपनी द्वारा ओबी हटाने का काम लिया गया है, जिसमें नियमत: जिस गांव में कार्य किया जाता है वहां से 60 प्रतिशत लोगों को काम में रखा जाता है, जो अप्रशिक्षित हैं उन्हें प्रशिक्षण देकर काम में रखा जाना चाहिए, लेकिन वही ढोलू कंपनी द्वारा रामपुर के मात्र 8 से 10 लोगों को छोडक़र शेष अन्यत्र जगह से कामगारो को काम में रखा गया है, जबकि कंपनी नियत में स्पष्ट है की 60-40 का रेश्यो होना चाहिए। इसे सरकार भी कहती है, लेकिन ढोलू कंपनी अपना मनमाना कार्य कर रहा है, ढोलू कंपनी द्वारा अगर गांव के 60 प्रतिशत लोगों को काम पर नहीं रखता है, तो ग्रामीण जनों द्वारा कंपनी का कार्य बंद किया जाएगा, जिसकी समस्त जवाबदारी कंपनी की होगी।
इनका कहना है
पिछली बार हमने कोयला चोरी पर कार्यवाही की है, अगर फिर चोरी हो रहा है तो हम सघनता से जांच कराकर सख्त कार्यवाही करेंगे।
अभिषेक राजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर