सोशल मीडिया सामाजिक सौहार्द के लिए प्लेटफार्म बने: डीसी सागर

सोशल मीडिया सामाजिक सौहार्द के लिए प्लेटफार्म बने, संवेदनशीलता के लिए रेग्यूलेटिग एक्ट आवश्यक
अनूपपुर। जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय अनूपपुर में सोशल मीडिया सकारात्मक है पर परिचर्चा आयोजित की गई। जिसमें शहडोल एडीजीपी डीसी सागर, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीओपी कीर्ति बघेल सहित मीडियाकर्मी शामिल हुए। परिचर्चा में डीसी सागर ने वर्तमान में सोशल मीडिया की भूमिका और उससे समाज पर पडऩे वाले सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों का उल्लेख करते हुए मीडियाकर्मियों से सोशल मीडिया के वास्तवितक अवधारणाओं पर चर्चा की। साथ ही सोशल मीडिया को समाज में सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए जिस उद्देश्य से बनाया गया है, उसकी गरिमा बने रहे मीडियाकर्मियों से उसमें सुधार या कमियों पर राय मांगी। ताकि सोशल मीडिया से जुड़े फॉलोअर को सही सूचनाएं आदान-प्रदान हो सके। समाज में भ्रम और आशंकाओं को रोकते हुए सामाजिक सौहार्द और भाईचारे को बनाया रखा जा सके। इस पर मीडियाकर्मियों ने सोशल मीडिया के विभिन्न एप्पस पर प्रसारित हो रहे सूचनाओं में अवांछित संवाद या पोस्ट पर अंकुश लगाने, आम यूजर को गलतियों से बचाने नियमों के प्रावधान सहित नियमित ऐसे माध्यमों में निगरानी रखने एक्ट बनाए जाने की राय रखी, ताकि यूजर अन्य फॉलोअर तक सही सूचनाओं, पोस्ट को प्रसारित कर सोशल मीडिया की गरिमा को बनाए रख सकें। इस मौैके पर सोशल मीडिया के अच्छू पहलूओं को भी रखा गया और नकारात्मक पहलूओं पर हुए नुकसान को भी रेखांकित किया गया।