समाजसेवीजनपद सदस्य पवन चीनी ने राहगीरों के लिए संचालित करवाया प्याऊ जल

गिरीश राठौर
अनूपपुर/ अनूपपुर जिले के नवगठित नगर पंचायत अमलाई दुर्गा मंदिर में आरो का फिल्टर पानी की व्यवस्था क्षेत्रीय जनपद सदस्य पवन चीनी ने निजी खर्च पर राहगीरों को राहत देते हुए प्याऊ की व्यवस्था करवाई है। जहां पर प्रतिदिन हजारों आने जाने वाले लोग ठंडा पानी पीकर राहत की सांस लेते हैं
जनपद सदस्य पवन चीनी ने निजी खर्च
परआरो का फिल्टर पानी की व्यवस्था
प्रतिदिन स्टेशन से लेकर बस स्टैंड और बाजार होने के कारण हजारों लोगों का आना-जाना बना रहता है स्वयं के खर्च से बरगवां बकही के जनपद सदस्य पवन चीनी ने घड़े की व्यवस्थाओं को छोड़कर फिल्टर किया हुआ दर्जनों केन उपलब्ध करा कर लोगों की प्यास बुझाने की बराबर कोशिश की है निश्चित रूप से भीषण गर्मी में जिस तरह से लोग परेशान हैं वही समय-समय पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए ठंड के दिनों में अलाव की व्यवस्था तो भीषण गर्मी के बीच शीतल जल उपलब्ध करा कर राहगीरों को आनंद तो प्रदान कर ही रहे हैं वही दुर्गा मंदिर बाजार क्षेत्र में ठंडा पानी पीने के लिए व्यापारियों के लिए भी अच्छी व्यवस्था की गई है
हमेशा समाज सेवा में रहते हैं आगे
अनेकों लोगों ने अपनी राय रखते हुए बताया कि पवन चीनी हमेशा सामाजिक कार्यों में अपना समय देते रहते हैं चाहे वह लॉकडाउन के समय लोगों के बीच जाकर भोजन की सुचारू रूप से व्यवस्था करना हो या फिर उन्हें ऑक्सीजन की व्यवस्था से लेकर अस्पताल ले जाने तक में अपना पूरा समय प्रदान किया था और अब ठंडा पानी पिला कर लोगों के बीच एक बार फिर से जनप्रतिनिधि होने का पूरा फर्ज निभा रहे हैं