किसी को मिली अंत्येष्टि सहायता राशि, तो किसी को मिली लाडली बहना योजना की राशि का भुगतान. छोटी से छोटी शिकायतों का कलेक्टर करा रहे प्राथमिकता से निराकरण

किसी को मिली अंत्येष्टि सहायता राशि, तो किसी को मिली लाडली बहना योजना की राशि का भुगतान. छोटी से छोटी शिकायतों का कलेक्टर करा रहे प्राथमिकता से निराकरण

कटनी। आम जनमानस से मिलने वाली छोटी सी छोटी शिकायतों के निराकरण को लेकर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा संवेदनशीलता और तत्परता बरती जा रही है। जिससे लगातार आम जनता का जिला प्रशासन पर विश्वास मजबूत हो रहा है, साथ ही उन्हें मध्यप्रदेश शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ भी मिल पा रहा है। एक कल्याणी को अंत्येष्टि के लिए अनुग्रह सहायता राशि न मिलने से संबंधित शिकायत सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए इसके त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा द्वारा कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर की गई जांच में पाया गया कि जानकी बाई निवासी ग्राम बम्होरी ग्राम पंचायत पिंडरई की निवासी है। जिसकी शिकायत का निराकरण करते हुए संबल योजना अंतर्गत उसके आवेदन को स्वीकृत करते हुए उसे 5000 रुपए अंत्येष्टि अनुग्रह
बरही निवासी लाडली बहना हितग्राही आराधना सोनी द्वारा मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना में पात्र होने के बाद भी उसके बैंक खाते में योजना की राशि न प्राप्त होने संबंधी शिकायत जिला कंट्रोल रूम के माध्यम से कलेक्टर श्री प्रसाद के समक्ष की गई थी। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बरही को शिकायत की जांच कर निराकरण करने निर्देशित किया गया। निर्देश के परिपालन में सीएमओ नगर परिषद बरही द्वारा शिकायत की जांच कराई गई। बैंक खाते में आधार लिंकेज कराकर हितग्राही को बैंक द्वारा लाडली बहना योजना की राशि का सफल भुगतान किया गया। सावित्री देवी शर्मा द्वारा जीपीएफ का भुगतान न होने संबंधी शिकायत कलेक्टर श्री प्रसाद से की गई थी। कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ आरके अठ्या द्वारा शिकायत की जांच कराई गई। जिसमें यह तथ्य सामने आए कि जिला कोषालय द्वारा महिला के खाते में जीपीएफ की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत परसेल में नलजल योजना का चैंबर खुला पड़ा होने से हादसे की आंशका बलवती होने संबंधी शिकायत संज्ञान में आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए। निर्देश के पालन में ग्राम पंचायत द्वारा कार्यवाही करते हुए खुले पड़े चैंबर को बंद कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed