सोन नहाने गया तनवीर नदी में बहा

0

एसडीआरएफ टीम कर रही तलाश, तेज बहाव से हो रही परेशानी

(सोनू खान+ 94251 82589)
शहडोल। जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र में स्थित दियापीपर सोन नदी में गुरूवार को चार दोस्त नहाने गए थे, तेज बहाव की वजह से 15 वर्षीय किशोर तनवीर उर्फ अज्जू तेज बहाव में बह गया, अन्य दोस्तों ने उसे नदी के तेज बहाव के बीच तलाशने का प्रयास किया, लेकिन उसे तलाशने में असफल रहे। घटना की जानकारी परिजनों को लगी, जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जानकारी लगते ही मामले की जानकारी एसडीआरएफ टीम को दी गई है, साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है, लेकिन नदी में तेज बहाव की वजह से रेस्क्यू करने में परेशानी आ रही हैं, लेकिन रेस्क्यू टीम लगातार प्रयास कर रही है कि किशोर तनवीर उर्फ अज्जू को जल्द से जल्द तलाश लिया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि चारों दोस्त धनपुरी के रहने वाले थे, दीयापीपर में रिश्तेदारी में आए थे , नदी में नहाने के लिए गुरुवार कि सुबह वह निकले थे, जिसमें 15 वर्षीय किशोर तेज बहाव में बह गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.