जल्द ही दुनिया को साफ देख सकेंगे कृष्णा और सरोज, होगा ऑपरेशन

जल्द ही दुनिया को साफ देख सकेंगे कृष्णा और सरोज, होगा ऑपरेशन


कटनी ॥ जनपद पंचायत कटनी अंतर्गत ग्राम गुलवारा निवासी संजो बाई की आंखों के तारे मासूम कृष्णा और उसकी बहन सरोज जल्द ही अब दुनिया को साफ साफ देख सकेंगे और यह संभव हो पा रहा है कलेक्टर अवि प्रसाद के प्रयासों से। कलेक्टर ने इन दोनों मासूमों की मां को किया वादा पूरा करते हुए दोनों बच्चों की आंखों की जांच कराकर इनके ऑपरेशन का संपूर्ण प्रबंध किया है।
ग्राम गुलवारा के भ्रमण दौरान कलेक्टर से गांव की ही संजो बाई चक्रवती ने अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया था कि उसके बच्चों को नेत्र संबंधी कोई रोग है, जिसकी वजह से बच्चे साफ साफ देख नहीं पाते। कलेक्टर श्री प्रसाद ने महिला की पीड़ा को समझकर उसे आश्वस्त किया था कि वे उसके बच्चों की जांच करा कर उनके इलाज का हर संभव प्रयास करेंगे। दिया हुआ आश्वासन कलेक्टर ने पूरा करते हुए सबसे पहले सरोज 14 वर्ष और कृष्णा 6 वर्ष की कटनी जिला चिकित्सालय में नेत्र रोग विशेषज्ञ से जांच कराई। जिसमें इन दोनों बच्चों को मोतियाबिंद की शिकायत सामने आई जिसका उपचार ऑपरेशन के रूप में होने की जानकारी नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा दी गई। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा दोनों बच्चों के ऑपरेशन के लिए देव जी नेत्रालय जबलपुर में संपर्क कर बच्चों की जांच रिपोर्ट डॉ स्थापक को भेजी। जिनके द्वारा ऑपरेशन उपरांत बच्चों की नेत्र ज्योति ठीक होने की प्रबल संभावना जताई और इन दोनों बच्चों का ऑपरेशन अप्रैल माह के द्वितीय सप्ताह में करने के लिए डेट निर्धारित की है। बच्चों और उनकी मां ने कलेक्टर का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्हें कभी उम्मीद ही नहीं थी उनके जीवन का अंधकार भी दूर हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed