श्री श्री 1008 श्री दक्षिणमुखी बड़े हनुमान जी मंदिर कमानिया गेट एवं आनंद जी महाराज के तत्वाधान में आयोजित विराट मारुति नंदन महायज्ञ एवं हनुमंत कथा तृतीय दिवस हनुमंत लाल जी की जन्म उत्सव का कथा पर जमकर झूमे श्रद्धालु आयोजित किया हनुमंत लाल जन्मोत्सव
श्री श्री 1008 श्री दक्षिणमुखी बड़े हनुमान जी मंदिर कमानिया गेट एवं आनंद जी महाराज के तत्वाधान में आयोजित विराट मारुति नंदन महायज्ञ एवं हनुमंत कथा तृतीय दिवस हनुमंत लाल जी की जन्म उत्सव का कथा पर जमकर झूमे श्रद्धालु आयोजित किया हनुमंत लाल जन्मोत्सव
कटनी ॥ हनुमंतकथा ज्ञान, वैराग्य भक्ति की त्रिवेणी है, इन सबसे व्यक्ति भक्ति और मुक्ति का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। उक्त विचार कथा वाचक गृहस्थ संत श्याम जी महिराज धर्म संघ वाराणसी जी ने अपने मुखारविंद से बुधवार को आदरणीय प्रेरणास्रोत श्री श्री 1008 सिद्ध पीठ दक्षिण मुखी बड़े हनुमान जी मंदिर कमानिया गेट एंव श्री आनंद जी महाराज कटनी तथा समस्त भक्त गण के तत्वावधान मे रामलीला मैदान , गोल बाजार , कटनी मे आयोजित विराट श्री मारूतिनंदन महायज्ञ एवं श्री हनुमंत कथा कहे । जिसमें कथा के तृतीय दिवस माता अंजनी और वानरराज केसरी के संवाद के दौरान के दौरान श्री हनुमंतलाल जी के जन्म उत्सव की कथा के साथ जन्मोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए खूब झूमे आयोजन के दौरान हनुमंत लाल जी की जीवंत झांकी भी प्रस्तुत की गई। आयोजन के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु एवं भक्तों गणों ने पहुंचकर धर्म लाभ अर्जित किया। कथा वाचक गृहस्थ संत श्याम जी महीराज ने कहा कि हनुमंत कथा एक भक्त की कथा है, जिसे सुनने के लिए देवता भी लालायित रहते हैं। सत्संग की महिमा का वर्णन करते हुए आत्रेय ने कहा कि सत्य का संग ही सत्संग है। क्षण मात्र सत्संग मनुष्य को सांसारिक मोहमाया से पार कर देता है। कथा के चौथे दिन उन्होंने हनुमंत चरित्र लीला का वर्णन किया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर कथा का आनंद लिया।
कटनी की पावन धरा श्री श्री 1008 श्री दक्षिणमुखी बड़े हनुमान जी मंदिर कमानिया गेट से हजारों लाखों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है। हनुमंत लाल जी सरकार की कृपा भक्तों पर अनवरत बरस रही है। यहां पहुंचने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की हर मनोकामना पूरी होती है। कथा वाचक गृहस्थ संत श्याम जी महाराज एवं धर्म संघ वाराणसी एवं यज्ञाचार्य चंद्रभूषण शास्त्री जी बनारस के कटनी नगर मे आने से ओर अधिक धर्म मय हो गई है। इस विशाल महायज्ञ में उपस्थित श्रोतागण श्री 1008 आनंद जी महाराज , बिहारी महाराज , प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी पवन मित्तल , संजय गुप्ता , अनिरुद्ध बजाज , वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा , अनंत गुप्ता , श्याम तिवारी , राजू शर्मा , बिल्लू शर्मा , बिन्नी मंगलानी , प्रदीप गुप्ता , मनमोहन शुक्ल , शुभाष मालाकार , आर के बक्शी , अक्षय बजाज , मोहन अग्रवाल , अशोक अग्रवाल , मनोज तिवारी , सुदामा तिवारी , कन्हिया तथा एवं की तिवारी , प्रभात निगम , भरत विश्वकर्मा , सुदर्शन सोनी , रामसरोवर प्यासी , पिंटू नामदेव , राजेश गुप्ता , हरीश स्वामी , राकेश तुरह , लल्लू चौरसिया , संभु मंगलानी , राहुल त्रिपाठी , राजेश अग्रहरि , अनिल गुप्ता , बृजकिशोर बिलैया , एडवोकेट राकेश यादव , रानू गौर , शेरू हसीजा , जनु सचदेवा , गोलू जायसवाल , मोनू शर्मा , दिन्नु चौरसिया , राहुल त्रिपाठी , शशिकांत तिवारी , बल्ला तिवारी सहित उपस्थित थे।