नामदेव समाज विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नामदेव जी का शहडोल दौरा 11 एवं 12 मई को

गिरीश राठौर
अनुपपुर ( कोतमा )/ नामदेव समाज विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री राजेंद्र नामदेव जी मैहर का शहडोल दौरा 11 एवं 12 मई को है नामदेव समाज विकास परिषद के तत्वाधान में राष्ट्रीय अधिवेशन एवं युवक युवती परिचय व विवाह सम्मेलन का आयोजन 4 एवं 5 जून को मैहर में होना सुनिश्चित है विवाह सम्मेलन हेतु शहडोल नामदेव समाज के सघन जनसंपर्क एवं विचार-विमर्श हेतु शहडोल आगमन हो रहा है
श्री नामदेव जी के साथ प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री रमाशंकर नामदेव जी प्रदेश संयोजक श्री राजकुमार नामदेव जी प्रदेश सक्रिय सदस्य श्री महेंद्र मणि नामदेव जी प्रदेश सक्रिय सदस्य श्री शिव प्रकाश नामदेव जी पधार रहे हैं इस खबर को सुनते ही समूचा नामदेव समाज हर्षित है श्री राजेंद्र नामदेव जी के द्वारा युवक युवती परिचय एवं विवाह सम्मेलन के निर्णय से समूचा नामदेव समाज उनके इस सराहनीय निर्णय से खुश है एवं पूर्ण सहयोग देने का निर्णय लिया है श्री नामदेव जी का 11 एवं 12 मई शहडोल 13 एवं 14 मई अनूपपुर 15 एवं 16 मई जैतहरी कोतमा का कार्यक्रम भी तय है ताकि समाज के सभी बंधुओं से राय सलाह लेकर इस भव्य एवं ऐतिहासिक सम्मेलन को पूर्ण रूप से सफल एवं यादगार बना सके
रिपोर्टर अखिलेश नामदेव कोतमा