चोरों के कब्जे से चोरी गये सोने चांदी के जेवरात कीमती लगभग 70 हजार रूपये के बरामद

चोरों के कब्जे से चोरी गये सोने चांदी के जेवरात कीमती लगभग 70 हजार रूपये के बरामद

कटनी ॥ स्लीमनाबाद के अपराध क्रमांक 271 / 23 धारा 454, 380 भादवि में त्वरित कार्यवाही करते हुये, चोरी गये सोने चांदी के जेवरात कीमती लगभग 70 हजार रूपये के आरोपियों के कब्जे से बरामद कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार 28.05.23 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आस्था मैरिज गार्डन के पीछे संदेही रोहित दुआ निवासी बंधवाटोला बरगवां थाना रंगनाथनगर कटनी, बल्ली उर्फ सूरज बर्मन निवासी दुर्गा चौक खिरहनी थाना एनकेजे कटनी एवं गोलू उर्फ शुभम निषाद निवासी निमिया मोहल्ला आधारकाप थाना एनकेजे कटनी को चोरो की टोली बनाकर चोरी की घटना घटित करने के पूर्व गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से चोरी में उपयोग की जाने वाली सामग्री जप्त कर अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 401 भादंवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से पूर्व में की चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर 28.05.23 को स्लीमनाबाद के एक सूने घर में चोरी की घटना घटित करना स्वीकार किये तथा चोरी का सामान सोने चांदी के जेवरात तथा नगद रकम 15 हजार रूपये आपस में बांट लेना बताये। आरोपी के मेमोरेण्डत के अनुसार अपने-अपने घर से निकालकर देने पर सोने चांदी के जेवरात जप्त किये गये। प्रकरण के सभी आरोपीगण शातिर किस्म व नशेड़ी प्रवृत्ति के है। आरोपी रोहित दुआ के विरुद्ध थाना कोतवाली कटनी में चोरी, एनडीपीएस एक्ट, मारपीट, वि०प०अधि० तथा आगजनी के 8 प्रकरण, आरोपी बल्ली उर्फ सूरज बर्मन के विरूद्ध मारपीट, आर्म्स एक्ट, चोरी, आबकारी एक्ट के 14 तथा आरोपी गोलू उर्फ शुभम निषाद के विरूद्ध थाना कोतवाली में चोरी, आर्म्स एक्ट, बलात्कार, पाक्सो एक्ट, हत्या का प्रयास, वि०प०अधि०, एनडीपीएस एक्ट के 10 प्रकरण पंजीबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed