ऑनलाइन जॉब ट्रेनिंग प्रशिक्षण के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को मिला 20 दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण, प्रदान किया गया प्रमाण पत्र
ऑनलाइन जॉब ट्रेनिंग प्रशिक्षण के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को मिला 20 दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण, प्रदान किया गया प्रमाण पत्र
कटनी ॥ राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन भोपाल मध्य प्रदेश के द्वारा ऑनलाइन जॉब ट्रेनिंग प्रशिक्षण के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधव नगर कटनी के 41 छात्र छात्राओं को 20 दिवसीय व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण प्रदान किया गया ॥ प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत सिविल सर्जन प्रभारी डॉ. यशवंत वर्मा के द्वारा छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस संबंद्ध में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधव नगर कटनी के सुरक्षा अनुभाग के शिक्षक अश्वनी कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि शाला के 10वीं कक्षा/सुरक्षा अनुभाग के छात्रों की ओजेटी प्रशिक्षण सरकारी जिला अस्पताल कटनी में डॉ यशवंत वर्मा सिविल सर्जन दवार संपन्न कराई गई और प्राथमिक उपचार के संबंद्ध में भी छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही भविष्य में प्राथमिक उपचार के लाभ और हानि के बारे में बताया गया। छात्र छात्राओं को मुस्क छुट्टियों में दूसरों की जान बचाने संबंधी उपाय भी बताए गए ॥ प्रशिक्षण उपरांत मुस्कान बर्मन, रंजीता दहायत ,न्यासा मौर्य, काजल, पूनम , सरस्वती पटेल, आस्था , साक्षी, अंशिका , सहानी कोरी , सानिया चौधरी, मोहनी श्रेया सिंह , वंदना , सिद्धार्थ, शेफाली और नीतू सहित अन्य छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही॥