6 बसों से 48 हजार रुपये का वसूला गया सम्मन शुल्क

परिवहन विभाग ने बस संचालकों को दी
समझाइश
शहडोल। परिवहन विभाग द्वारा शहडोल और अनूपपुर जिले में सघन जांच अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 16 बसों से 48000 सम्मन शुल्क वसूला गया और एक बस में ओवरलोड होने के कारण जब्त किया गया। इस संबंध में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आशुतोष सिंह भदौरिया ने बताया कि हम लगातार क्षेत्र से निकलने वाली बसों पर निगरानी रखे हुए हैं, जिससे भविष्य में कोई भी ऐसा हादसा ना हो जिससे व्यापक जनहानि होने की संभावना हो। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम सतत अभियान चलाकर लगातार कार्रवाईया करते रहेंगे। इस संबंध में सभी बस संचालकों को भी समझाइश दी जा रही है कि वह अपने बसों की परमिट फिटनेस की समय-समय पर जांच करवाते रहें और बसों में सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करें, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।