नगर के हृदय स्थल गांधी चौक कोतमा में युवा कांग्रेस द्वारा पटाखे फोड़कर बांटी गई मिठाइयाँ।

संतोष कुमार केवट
अनूपपुर- पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को को जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया है, जिससे ज़िले भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व संगठन के पदाधिकारियों में हर्ष व्याप्त है और इसी खुशी को जाहिर करते हुए युवा कांग्रेस अनूपपुर जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेत्तृव में युवा कांग्रेस द्वारा कोतमा नगर के गाँधी चौक में अपने साथियो व कार्यकर्ताओं के साथ एकत्रित होकर फुन्देलाल सिंह को प्रदेश हाईकमान द्वारा अनुपपर ज़िले के अध्यक्ष पद का दायित्व सौपने की खुशी में आतिशबाजी कर पटाखे फोड़े और मिठाइयाँ बाटी तथा फुन्देलाल सिंह ज़िंदाबाद के नारों से सदा बुलंद की गयी। तत्पश्चात युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने बातचीत के दौरान बताया कि फुन्देलाल सिंह जी के जिलाध्यक्ष बनने पर निश्चित ही कांग्रेस संगठन में एक नई ऊर्जा का संचार होगा और पूरे ज़िले में कांग्रेस संगठन एकजुटता के साथ संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में कार्य करेगा। मार्को एक अनुभवी राजनेता है, जिनमें पूरे जिले के संगठन का विस्तार कर मजबूती देने की क्षमता है और जिनके अनुभव का लाभ कांग्रेस पार्टी को मिलेगा। मैं शीर्ष नेतृत्व व प्रदेश कांग्रेस कमेटी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ जिन्होंने एक अनुभवी व्यक्ति को ज़िलाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा है, जिनके अगुवाई में हम ज़िले में होने वाले आगामी नगरीय निकाय चुनावों में जीत हासिल कर सकेंगे। उक्त कार्यक्रम में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश जैन, संतोष मिश्रा, राजेश खटोड़, युवा नेता रफी अहमद, शिवम सराफ, डेज़ी भाई, सनिल जैन, आशु ताम्रकार, मयंक जैन, आकाश सोनी डोको, केदार अहिरवार, ऐडवोकेट तोशन, रियाज़ अंसारी, सिफ़त मंसूरी, निखिल सोनी, राहुल होल्डर, पारस अग्रवाल, गौरव नामदेव, रोहित गुप्ता, संजीव सोनी, शिवम कुशवाहा, संजय सरस एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।