जलकर की बकाया राशि जमा न करने पर काटे गए 40 उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन

जलकर की बकाया राशि जमा न करने पर काटे गए 40 उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन


कटनी ॥ नगर पालिक निगम द्वारा जलकर की बकाया राशि की वसूली के दौरान राशि जमा न करने वाले शहर के लगभग 40 उपभोक्ताओं के खिलाफ नल कनेक्शन के विच्छेदन की कार्रवाई की गई। इस संबंद्ध मे जल प्रदाय के सहायक यंत्री अश्विनी पांडे ने बताया कि आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे के निर्देशन पर नगर पालिक निगम द्वारा समय.समय पर जलकर वसूली के लिए शहर में शिविर के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद भी राशि जमा नहीं की जा रहे हैं जिसके कारण यह कार्रवाई की गई। जिसमें शहर के लगभग सभी वार्ड के अंतर्गत आने वाले निवासियों जिसमें मुख्य रुप से नारायण दास गोवर्धन दास , जमुना देवी शैलजा , प्यारे लाल रजक, विनय कुमार, ओम प्रकाश , माधवराव, विजय अहिरवार , प्रकाश , छोटेलाल , श्यामानंद त्रिपाठी , फूलकली शुक्ला , अमर कुमार , राममूर्ति गोड , मनोज कुमार , लक्ष्मी खरे , ओम दीक्षित, लक्ष्मण , अतीक खान, जितेंद्र चौधरी, श्रीमती लता देवी , अनिल कुमार , आशा सरवाही , चमन लाल , सजीवन एवं धनीराम सहित अन्य लगभग 40 लोगों के नल कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed